Advertisement
108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ पांच से
तैयारी जोरों पर मेदिनीनगर : अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा कोयल नदी तट स्थित दुर्गाबाड़ी के निकट राजाबाड़ी परिसर में श्रद्धा संवर्धन 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है. यह महायज्ञ पांच जनवरी से शुरू होगा. 8 जनवरी को इसका समापन होगा. महायज्ञ को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. गायत्री परिवार […]
तैयारी जोरों पर
मेदिनीनगर : अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा कोयल नदी तट स्थित दुर्गाबाड़ी के निकट राजाबाड़ी परिसर में श्रद्धा संवर्धन 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है. यह महायज्ञ पांच जनवरी से शुरू होगा. 8 जनवरी को इसका समापन होगा. महायज्ञ को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है.
गायत्री परिवार के पलामू उपजोन प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि पांच जनवरी की सुबह कलश यात्रा निकाली जायेगी. सुदना स्थित गायत्री शक्तिपीठ, हमीदगंज प्रज्ञा मंडल एवं स्टेशन रोड शिवमंदिर से गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा कलशयात्रा निकाली जायेगी. कलशयात्रा छहमुहान, जिला स्कूल चौक, इंजीनियरिंग रोड, पंचमुहान चौक, विष्णुमंदिर, सतारसेठ चौक, कन्नीराम चौक, आढ़त रोड़ होते हुए शिवाला घाट पहुंचेगी. कोयल नदी से जल उठाया जायेगा. इसके बाद यज्ञ स्थल पर कलश पूजन किया जायेगा. महायज्ञ को लेकर यज्ञ स्थल पर तैयारी चल रही है. प्रवचन पंडाल व मंच का निर्माण कराया जा रहा है.
यज्ञशाला में 108 कुंड बनाये जा रहे हैं. जहां गायत्री परिवार के सदस्य वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कुंड में आहुति देंगे. पांच जनवरी से सात जनवरी तक प्रतिदिन शाम 6 बजे से संगीतमय प्रवचन होगा. इस कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिद्वार की टोली के सदस्य भाग लेंगे. छह जनवरी से 8 जनवरी तक सुबह 6 बजे से सामूहिक जप, साधना एवं प्रज्ञा योग का कार्यक्रम निर्धारित है. छह व सात जनवरी को सुबह-8 बजे से 11 बजे तक देवपूजन, श्रद्धा संवर्धन एवं गायत्री हवन यज्ञ तथा दोपहर तीन बजे से कार्यकर्ता गोष्ठी होगी. आठ जनवरी को सुबह-8 बजे से गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार किये जायेंगे और टोली की विदाई होगी. इस महायज्ञ में पलामू प्रमंडल के लातेहार, गढ़वा व पलामू जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गायत्री परिवार के सदस्य एवं श्रद्धालु भाग लेंगे.
महायज्ञ को लेकर प्रचार प्रसार तेजी से चल रहा है. शहर के मुख्यमार्गों पर तोरण द्वार बनाये गये हैं. महायज्ञ की तैयारी में केंद्रीय प्रतिनिधि अमित श्रीवास्तव, मुख्य ट्रस्टी राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, जिला प्रभारी अंबिका सिंह, रामजी गुप्ता, कृष्ण किशोर सहाय, शशि प्रभा, सुशील यादव, शिवकुमार सिन्हा, प्रेमनारायण गुप्ता, राजू कुमार मित्तल, सरिता मेहता, संजय सिन्हा, सरस्वती पांडेय आदि
सक्रिय हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement