मेदिनीनगर : दो नंबर टाउन में संचालित आइटीसी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को विद्यार्थियों ने जम कर हंगामा किया. छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान नहीं होने से विद्यार्थियों में रोष था. प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थी आइटीआइ भवन पहुंचे और संस्थान के लगे बोर्ड को तहस-नहस कर दिया.
बताया जाता है कि आइटीसी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में पिछले तीन माह पहले ऑनलाइन छात्रवृत्ति फार्म भरा गया था. विद्यार्थियों का आरोप है कि तीन माह के बाद भी किसी विद्यार्थी को छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान नहीं किया गया है. विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण केंद्र के प्रबंधन से मिल कर इस मामले में कई बार आग्रह किया. मगर प्रबंधन द्वारा उनकी बातों को तरजीह नहीं दी गयी. प्रबंधन हमेशा इस मामले को टालता रहा. विद्यार्थियों ने बताया कि छात्रवृत्ति की राशि दिलाने के नाम पर उनलोगों से दो माह पूर्व 500-500 रुपये भी लिया गया था. इसके बाद भी उन्हें छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली.
इससे आक्रोशित विद्यार्थी सोमवार को आइटीसी आइटीआइ सेंटर पहुंचे और प्रबंधन से मिलने का प्रयास किया. प्रबंधन द्वारा सकारात्मक जवाब नहीं दिये जाने पर विद्यार्थियों का आक्रोश बढ़ गया और वे लोग केंद्र में तोड़फोड़ करने लगे. इधर आइटीसी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य ने बताया कि पलामू जिले में 8000 विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा था,उसमें क्रमवार 3000 विद्यार्थियों को ही छात्रवृत्ति की राशि देने के लिए स्वीकृति दी गयी.
छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान करना उनका काम नहीं है, जहां तक विद्यार्थियों द्वारा 500-500 रुपये लेने का जो आरोप लगाया गया है, वह बेबुनियाद व निराधार है.