Advertisement
कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचा रही है सरकार : रुचिर
भाकपा का मना स्थापना दिवस मेदिनीनगर : मंगलवार को रेड़मा स्थित कार्यालय में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पार्टी के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया. इसके बाद विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ. पार्टी के केंद्रीय कमेटी सदस्य सूर्यपत सिंह ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी […]
भाकपा का मना स्थापना दिवस
मेदिनीनगर : मंगलवार को रेड़मा स्थित कार्यालय में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पार्टी के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया. इसके बाद विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ. पार्टी के केंद्रीय कमेटी सदस्य सूर्यपत सिंह ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के स्थापना के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला.
कहा कि 26 दिसंबर 1925 को कानपुर में सीपीआइ की स्थापना हुई. देश को आजाद कराने का सपना देखने वाले नौजवानों ने इस पार्टी की स्थापना में सक्रिय भूमिका निभायी. स्थापना के बाद पार्टी के नेताओं ने आजादी की लड़ाई में अपनी सक्रिय भूमिका निभायी. देश को आजाद कराने के बाद अब सीपीआइ सामंती व पूंजीवादी शोषण व्यवस्थाके खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. देश के गरीब, मजदूर व किसानों को उनका हक मिले, इसे लेकर पार्टी आंदोलनरत है.
केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार ने कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए गरीबों की जमीन लूटने का प्रयास कर रही है. लेकिन सीपीआइ उन्हें इस मंसूबे में कामयाब नहीं होने देगी. जिला सचिव श्री तिवारी ने कहा कि केंद्र में मोदी व राज्य में रघुवर सरकार किसानों की जमीन कॉरपोरेट घरानों को देने पर आमदा है. इसी मंशा के तहत सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 में संशोधन कर किसानों के अधिकार का हनन कर रही है. सरकार को राज्य के गरीबों की चिंता नहीं है.
गरीबों को खाने के लिए अनाज भी नहीं मिल रहा है. दोहरी नियोजन नीति के जरिये मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों के युवाओं को नौकरी देना चाहते हैं. इन सवालों को लेकर पार्टी चरणबद्ध आंदोलन चला रही है. आम जनता को गोलबंद कर सरकार को झुकने पर विवश किया जायेगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मनाजरूल हक ने की. मौके पर नौजवान संघ के जिलाध्यक्ष जीतेंद्र सिंह, चंद्रशेखर तिवारी, जनेश्वर राम, भोला राम, रामनंदन विश्वकर्मा आदि ने विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम में चलितर भुइयां, राजेंद्र बैठा, कुलदीप पंडित, ललन राम, रामजन्म राम, सुरेश ठाकुर, फेकन उरांव, मृत्युंजय तिवारी, आलोक तिवारी, अनुपम तिवारी, ललन सिन्हा,प्रभु शर्मा, श्रद्धानंद, चंद्रदेव बैठा सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement