Advertisement
प्रभु यीशु ने दिया सत्य व प्रेम का संदेश
मेदिनीनगर : प्रभु यीशु मसीह के अवतरण पर मनाया जाने वाले क्रिसमस पलामू में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मसीही समाज के लोगों ने विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया. इसमें मसीही समाज के लोगों ने हिस्सा लिया और एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां दी. इस अवसर पर पलामू जिले के शहरी […]
मेदिनीनगर : प्रभु यीशु मसीह के अवतरण पर मनाया जाने वाले क्रिसमस पलामू में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मसीही समाज के लोगों ने विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया.
इसमें मसीही समाज के लोगों ने हिस्सा लिया और एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां दी. इस अवसर पर पलामू जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. चर्च में रविवार की रात से ही विशेष आराधना शुरू हो गयी थी.
सोमवार की सुबह में भी चर्च आराधना हुई. शहर के स्टेशन रोड स्थित रोमन कैथोलिक चर्च में विशेष आराधना की गयी. रविवार की रात 10 बजे से पल्ली पुरोहित फादर विजय कुमार की देखरेख में आराधना शुरू हुई. जबकि फादर अरविंद कुमार की देखरेख में सुबह 8 बजे से चर्च आराधना प्रारंभ किया गया. इस दौरान विधिवत मिस्सा पूजा अनुष्ठान किया गया.
मसीही समाज के लोगों ने चर्च में सजाई गई चरनी का अवलोकन किया और प्रभु यीशु का चुम्बन कर उनका आशीष ग्रहण किया. इसके बाद मसीही समाज के युवा एवं महिला मंडल के सदस्यों ने प्रभु यीशु के जन्म से जुड़े कई गीत प्रस्तुत किए और नृत्य प्रस्तुत कर अपनी खुशी प्रकट किया. अनुष्ठान के दौरान पल्ली पुरोहित फादर विजय ने धार्मिक सन्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने जगत के कल्याण के लिए परमेश्वर के पुत्र के रूप में संसार मे अवतरित हुए. प्रभु यीशु ने दुनिया के लोगों को इंसान बनने के लिए प्रेरित किया. समाज के लोगों को सत्य, प्रेम एवं सेवा का सन्देश दिया. प्रभु यीशु ने लोगों को पाप के रास्ते को छोड़कर पुण्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया.
यीशु ने बताया कि समाज के दीन दुखियों एवं शोषितों की सेवा एवं प्रेम का व्यवहार करने से ही बेहतर समाज का निर्माण होगा. आज जरूरत है प्रभु यीशु के संदेशों को अपनाने एवं उनके बताए रास्ते पर चलने की.
चर्च आराधना के बाद केक काटा गया और लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. सोमवार को पूरे दिन चर्च परिसर में सजाए गए चरनी को देखने एवं माता मरियम की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाने के लिए मसीही समाज के लोगों के अलावा अन्य युवक युवतियों की भीड़ लगी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement