Advertisement
आठ पंचायतों को आदर्श बनाने की प्रक्रिया शुरू
मेदिनीनगर : आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा झारखंड के 60 पंचायतों को आदर्श बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इनमें पलामू के आठ पंचायतों का भी चयन किया गया है. इसमें चियांकी, सिंगरा, सुआकौड़िया, शाहपुर, बारालोटा, महुगांवा आदि शामिल है. जबकि शेष अन्य पंचायत रांची, खूंटी, सरायकेला, चतरा,बोकारो, पूर्वी सिंहभूम आदि से लिए गये […]
मेदिनीनगर : आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा झारखंड के 60 पंचायतों को आदर्श बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इनमें पलामू के आठ पंचायतों का भी चयन किया गया है. इसमें चियांकी, सिंगरा, सुआकौड़िया, शाहपुर, बारालोटा, महुगांवा आदि शामिल है.
जबकि शेष अन्य पंचायत रांची, खूंटी, सरायकेला, चतरा,बोकारो, पूर्वी सिंहभूम आदि से लिए गये है.जानकारी देते हुए आर्ट आफ लिविंग के वाइएलटीपी सेल के राज्य समन्वयक प्रवीन कुमार व समर प्रकाश ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को आदर्श बनाने के लिए 100 पंचायतों का चयन मॉडल के रूप में किया गया है. इनमें 60 पंचायतों को आदर्श बनाने की जिम्मेवारी अंतर्राष्ट्रीय संस्था द आर्ट आफ लिविंग को सौंपी गयी है. इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है. पहले चरण में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
रांची के विशालाक्षी बैंक्वेट हॉल में 17 दिसंबर से छह दिवसीय पार्टिसिपेटरी रूरल अप्रेजल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था. जिसमें विभिन्न जिलों के युवाचार्यों ने प्रशिक्षण लिया.
प्रशिक्षण के दौरान आदर्श पंचायत बनाने के सरकार के द्वारा जो मापदंड तय किये गये है उसकी जानकारी दी गयी. वहीं संस्था के द्वारा गुरुदेव श्री-श्री रवि शंकर की प्रेरणा से राष्ट्र निर्माण के दिशा में काम किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कार्यशाला का उदघाटन वाइएलटीपी सेल के राष्ट्रीय निदेशक देब ज्योति महंती व खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ के द्वारा किया गया था. वहीं प्रशिक्षण नेहरू युवा केंद्र के पूर्व राष्ट्रीय निदेशक सह पंचायती राज व्यवस्था के प्रशिक्षक चंद्रशेखर प्राण ने ग्राम पंचायत के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी. वही समापन समारोह में झारखंड पंचायती राज के निदेशक वीरेंद्र भूषण ने कहा कि राज्य सरकार राज्य के सौ पंचायतों को आदर्श पंचायत बनाने के संकल्प के साथ काम कर रही है.यह पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया गया है. इनमें चयनित 100 पंचायतों में 60 पंचायत आर्ट ऑफ लिविंग को सौंपा गया है.
बेहतर तरीके से काम करने की जरूरत है. प्रशिक्षण में श्री-श्री यूनवर्सिटी के गुड गर्वनेस के विजयालक्ष्मी, बेंगलुरु आश्रम के प्रोजेक्ट मैनेजर करुणा, खिजरी विधायक रामकुमार पाहन, रांची भाजपा जिलाध्यक्ष रंधीर चौधरी आर्ट आफ लिविंग के राज्य समन्वयक ऋषि शाहदेव, प्रशिक्षक रविशंकर सहित कई लोगों ने प्रशिक्षण दिया.बताया कि प्रशिक्षण के बाद अब पंचायत स्तर पर भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement