हुसैनाबाद (पलामू) : झारखंड विकास मोरचा के बैनर तले हुसैनाबाद में अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर आंदोलन की तैयारी की जा रही है. मालूम हो की इन दिनों हुसैनाबाद अनुमंडल में बिजली की आपूर्ति नियमित रूप से नहीं होने के कारण क्षेत्र अंधकार में है. किसानों का कृषि कार्य बाधित है. लोग गरमी से बेहाल हैं. इसे लेकर पार्टी के युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल हुसैनाबाद एसडीओ से मिला है.
आवेदन देकर हुसैनाबाद में बिजली आपूर्ति शीघ्र नियमित करने की मांग की है, जिसके बाद भी बिजली आपूर्ति में अबतक कोई सुधार नहीं होने के कारण पार्टी ने विभाग के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है. इसे लेकर बैठक का आयोजन किया है. बैठक में निर्णय लिया गया की बिजली में सुधार नहीं होता है, तो आंदोलन किया जायेगा.
इस संबंध में विभाग के सहायक अभियंता को आवेदन दिया गया है. मौके पर उमा शंकर सिंह, रणविजय सिंह, नरेश राजवार, मोहन ठाकुर, मुन्नु पांडेय, संतोष राम, राजू प्रसाद, साह मोहम्मद खान आदि उपस्थित थे. झारखंड विकास मोरचा ने सहायक अभियंता को बिजली आपूर्ति संबंधित चार सूत्री मांग पत्र सौंपा है. मांग पत्र में हुसैनाबाद टाउन फीडर अलग करने, जले हुए ट्रांसफारमर को शीघ्र बदलने, हुसैनाबाद में 20 घंटा बिजली आपूर्ति, राजीव गांधी विद्युती करण द्वारा कराये गये. अधूरे कार्य को पूरा करना, गांव को बिजली से जोड़ने, फरजी बिल हटाने, कनेक्शन लेने के नाम पर अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की है.