हुसैनाबाद (पलामू) : जपला-दंगवार मुख्य पथ के पुरंदरबिगहा गांव के समीप नहर पुल के नीचे टेंपो व ट्रैक्टर के सीधी भिड़ंत में छह लोग घायल हो गये. घायलों में दीपक चौधरी, मनोहर चंद्रवंशी, बबिता कुमारी, भरदुल राजवंशी (सभी बड़ेपूर ), कुंदन पासवान (शिवाबिगहा), रामसेवक चौधरी कनौदा(उत्तर प्रदेश) शामिल है. इसमें दो बच्चों को भी मामूली चोटें आयी है.
सभी घायलों का इलाज हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. चिकित्सकों ने कुंदन पासवान व दीपक चौधरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया. घटना के बारे में बताया जाता है की शनिवार की सुबह जपला से टेंपो सवारियों को लेकर दंगवार जा रही थी, जहां उक्त घटना स्थल पर ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी. दोनों चालक वाहन छोड़ कर फरार बताया जाता है. ग्रामीणों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया.