Advertisement
हैदरनगर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
समर्थन में 11 सदस्यों ने किया हस्ताक्षर, प्रखंड में कुल 15 पंसस हैं हैदरनगर : प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी के खिलाफ कुकही की पंचायत समिति सदस्या अमृता कुमारी ने अविष्वास प्रस्ताव का पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार रजक को सौंपा है. प्रस्ताव का समर्थन पंसस रामप्रवेश सिंह,अनिता देवी, अखिलेश राम, महेंद्र राम, राम प्रवेश […]
समर्थन में 11 सदस्यों ने किया हस्ताक्षर, प्रखंड में कुल 15 पंसस हैं
हैदरनगर : प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी के खिलाफ कुकही की पंचायत समिति सदस्या अमृता कुमारी ने अविष्वास प्रस्ताव का पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार रजक को सौंपा है.
प्रस्ताव का समर्थन पंसस रामप्रवेश सिंह,अनिता देवी, अखिलेश राम, महेंद्र राम, राम प्रवेश मेहता समेत 11 सदस्य शामिल हैं. सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने दो वर्ष बीत जाने के बावजूद स्थायी प्रखंड विकास समिति का गठन नहीं कराया.
वह नियमित रूप से बैठक कराने में असफल रहीं. प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में सक्षम नहीं. विकास कार्यों की जानकारी सदस्यों को उपलब्ध नहीं कराना, निगरानी समिति का अबतक गठन नहीं करना व प्रखंड कार्यालय से लगातार अनुपस्थित रहना शामिल है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार रजक ने बताया कि पंसस अमृता कुमारी द्वारा दिये गये अविश्वास प्रस्ताव को अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद सह पीठासीन पदाधिकारी को अग्रसारित कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement