मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने अफीम लेकर पंजाब जा रहे दो अफीम तस्करों को पकड़ा है. एक अफीम तस्कर भागने में सफल रहा. अफीम तस्कर बुधवार की रात्रि में टाटा अमृतसर से पंजाब जाने के लिए डालटनगंज रेलवे स्टेशन आ रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने जगतपुरवा मोड़ के पास पकड़ लिया.
उनलोगों के पास से 700 ग्राम अफीम बरामद किया गया. यह जानकारी पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनाथ ने दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल से अफीम तस्कर अफीम लेकर मोटरसाइकिल से पांकी की ओर से डालटनगंज रेलवे स्टेशन आने वाले हैं. इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा के निर्देश पर पांकी-मेदिनीनगर मु्ख्य पथ में जगतपुरवा मोड़ के पास लेस्लीगंज थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल से तीन युवक आ रहे थे.
जब उनके बैग की तलाशी ली गयी, तो एक कपड़ा में लपेटकर अफीम रखा था, जिसके बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को पकड़ा. इस क्रम में एक युवक भागने में सफल रहा. पकड़े गये अफीम तस्कर में पांकी थाना क्षेत्र के पकरिया के अंथनी कुमार रवि व खिचड़िया के अनुज कुमार पासवान शामिल है. इस क्रम में एक अन्य सैयद अफसर रजा उर्फ अफसर अकरम भागने में सफल रहा.पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनाथ ने बताया कि पकड़ा गया अंथनी कुमार रवि पूर्व में भी अफीम बेचने के आरोप में जालंधर पुलिस द्वारा पकड़ा गया था. वह जालंधर में ही जेल जा चुका है. जेल से निकलने के बाद पुन: वह इस काम में लग गया है.
अंथनी के अनुसार जब्त किया गया अफीम की कीमत लगभग 70 से 80 हजार बतायी जा रही है. पकड़ा गया अनुज कुमार पासवान नेहरू युवा केंद्र का अपने आप को सदस्य बता रहा था. उसका कहना था कि वह गलतफहमी में इससे जुड़ गया है. वह नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से अन्य राज्यों में खेलकूद कराने के लिए जा चुका है. प्रेस कांफ्रेंस में लेस्लीगंज थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह मौजूद थे.