उन्हें अपने आप को कमजोर नहीं समझना चाहिए. दिव्यांगों के उत्थान के लिए सरकार व प्रशासन कटिबद्ध है. सरकार द्वारा दिव्यांगों के हित में कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गयी है. इन योजनाओं का सीधा लाभ दिव्यांगों को मिले, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ काम कर रही है. डीसी श्री कुमार ने कहा कि दिव्यांगों की हर तरह की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. यही वजह है कि अब दिव्यांगों के लिए उनके घरों में विशेष तरीके से शौचालय बनाये जा रहे है, ताकि उन्हें शौच जाने में परेशानी न हो. अब जो भी सरकारी भवन बन रहे हैं, उसमें सीढ़ी के अलावा दिव्यांगों के लिए रैंप बनाया जा रहा है, ताकि उन्हें किसी भी कार्यालय में जाने में सुविधा हो सके.
प्राधिकार के तहत सहज व सुलभ तरीके से नि:शुल्क न्याय की व्यवस्था है. कार्यशाला की अध्यक्षता जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना व संचालन डीडीआरओ इंद्रजीत सिंह डिंपल ने किया. समारोह में दिव्यांगों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी और इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया.
कार्यशाला के बाद दिव्यांगों के बीच मेढ़क दौड़, ट्राइसाइकिल दौड़, वैशाखी दौड़, 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता हुई. इसमें बेहतर करने वाले को पुरस्कृत किया गया.मौके पर डॉ अभिषेक कुमार, पूर्व सैनिक सुशील कुमार मंगलम, बृजेश कुमार शुक्ला, सीडीपीओ नीता चौहान, नीता अग्रवाल, मधुलता सिन्हा,दिव्यांग आवासीय विद्यालय के उपनिदेशक सुरेंद्र कुमार, अनुज मिश्रा, सरस्वती देवी, पर्यवेक्षिका जागृति शर्मा, आराधना, मधु, प्रेमलता, रानी,गीता, अंकीता, फरजाना,शालिनी बोराल, सुरुचि, अर्पणा, अंजना अन्य लोग मौजूद थे.