21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्तदान करना जीवनदान के समान

मेदिनीनगर: रविवार को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने रक्तदान शिविर लगाया. शिविर में एसोसिएशन के सदस्यों ने रक्तदान किया. मुख्य अतिथि के पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की तसवीर पर माल्यार्पण कर शिविर का उदघाटन किया. मालूम हो कि देश के […]

मेदिनीनगर: रविवार को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने रक्तदान शिविर लगाया. शिविर में एसोसिएशन के सदस्यों ने रक्तदान किया. मुख्य अतिथि के पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की तसवीर पर माल्यार्पण कर शिविर का उदघाटन किया. मालूम हो कि देश के प्रथम जयंती के अवसर पर एसोसिएशन ने शिविर आयोजित की थी. मुख्य अतिथि एसपी श्री माहथा ने इस नेक कार्य के लिए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के लिए समाज के अन्य शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों को सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए. रक्तदान करना जीवन दान के समान है. एक बूंद रक्त से किसी जरूरतमंद की जान बचायी जा सकती है.

रक्तदान से बड़ा संसार में न तो कोई दान है और न ही मानव का कोई धर्म. इस पुनीत कार्य में सबकी सहभागिता व सक्रियता जरूरी है. अक्सर यह देखा जाता है कि ब्लड बैंक में किसी ग्रुप के रक्त का अभाव रहता है. जब लोग पर्याप्त संख्या में रक्तदान करेंगे, तो ब्लड बैंक में किसी भी ग्रुप के रक्त की कमी नहीं रहेगी.

एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश वर्मा ने कहा कि व्यापक सोच के तहत एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित की जा रही है. तीन चरणों में रक्तदान शिविर लगाया जायेगा, ताकि एसोसिएशन के सदस्य विद्यालय परिवार के लोग सहजता से रक्तदान कर सके. एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सह संत मरियम स्कूल के निदेशक अविनाश देव ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में एसोसिएशन द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है. एसोसिएशन का यह पहल सराहनीय है. जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिले, इसके लिए यह आवश्यक है कि लोग जागरूक होकर रक्तदान करें. एक शिक्षण संस्थान की संस्था के इस पहल से बच्चों के अभिभावकों में भी जागरूकता आयेगी. संरक्षक सियाचरण एवं सचिव अजय श्रीवास्तव ने कहा कि एसोसिएशन केवल शिक्षा के विकास के लिए ही नहीं, बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में अपना दायित्व का निर्वह्न करती है. रविवार को एसोसिएशन के जो सदस्य विद्यालय परिवार के लोग रक्तदान कर रहे है उन्हें 9 दिसंबर को सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए शाहपुर बिरसा नगर स्थित एसएलए पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.

शिविर में एसएलए पब्लिक स्कूल के निदेशक मुकेश अग्रवाल, स्प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल के निदेशक देवेंद्र गुप्ता, संत मरियम आवासीय विद्यालय के निदेशक अविनाश देव,एइके एकेडमी सतबरवा के निदेशक आफताब आलम, जेनिथ फ्यूचर पब्लिक स्कूल के शिक्षक मनोज वर्मा, लिलिपुट प्ले स्कूल के निदेशक राजीव गोयल, एमएसए पब्लिक स्कूल पोखराहा खुर्द के प्राचार्य आरके झा, स्वामी विवेकानंद आवासीय उच्च विद्यालय सुदना के शिक्षक अनुप कुमार पाल, ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल के चेयरमैन उमेश कुमार गुप्ता,एचएसएमपी पब्लिक स्कूल के निर्देशक राहुल सिंह, राधेश्याम आदि ने रक्तदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें