27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो,रांची व पूर्वी सिंहभूम फाइनल में पहुंचा

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर के टाउन हॉल में चल रहे राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को कई रोचक मुकाबले हुए. अपने-अपने मैच जीतकर बोकारो,रांची व पूर्वी सिंहभूम फाइनल में पहुुंची. पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में बोकारो के नीरज,ऋषभ व निशांत ने पूर्वी सिंहभूम के बैभव,बिश्वजीत व रवि शर्मा को […]

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर के टाउन हॉल में चल रहे राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को कई रोचक मुकाबले हुए. अपने-अपने मैच जीतकर बोकारो,रांची व पूर्वी सिंहभूम फाइनल में पहुुंची.
पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में बोकारो के नीरज,ऋषभ व निशांत ने पूर्वी सिंहभूम के बैभव,बिश्वजीत व रवि शर्मा को तीन-शून्य से हराकर फाइनल में स्थान बनाया.वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में रांची ए के समीर,सोमनाथ व फ्रांसिस ने रांची बी के देबेश,बिश्वजीत व प्रशांत को तीन-एक से हराकर फ़ाइनल में पंहुच. महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में रांची की आफरीन,नेहा सिंह व वर्तिका ने गढ़वा की
अंजली,आयुषी कुमारी व आयुषी पांडेय को तीन-शून्य से तथा पूर्वी सिंहभूम ए की श्रुति,चांदनी व सिमरन ने पूर्वी सिंहभूम बी की ख़ुशी,अर्चिता व सान्या तीन-एक से हराकर फाइनल में पहुंची. इसके अलावा निजी स्पर्द्धा के भी कई रोचक मुकाबला देखने को मिला. मैच के अंपायर एलेन मित्र, सुदीप रॉय, संदीप साहा, केवी शुक्ला, स्वाति कुमारी, कमलेश दुबे, अरुण डे अादि थे. शिवाजी राय व अर्चिता डे भी हुईं शामिल : मेदिनीनगर के टाउन हॉल में चल रहे राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिवाजी राय व चमकता सितारा अर्चिता डे भी शामिल हो गये. शिवाजी अभी- अभी जोर्डन में हुए अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वहीं अर्चिता डे को टेबल टेनिस का चमकता सितारा माना जा रहा है.
जमशेदपुर की रहने वाली अर्चिता मात्र आठ साल की है. वह सब जूनियर वर्ग का राज्य चैंपियन होने के साथ-साथ राज्य कैडेट चैंपियन भी है. जूनियर वर्ग में अर्चिता को राज्य में दूसरा रैंक मिला है. अपने माता-पिता के साथ मेदिनीनगर पहुंची. शिवाजी को देखने आज सुबह से ही टाउन हॉल में खेल प्रेमी जुटने लगे थे. आयोजन समिति के सचिव नवनीत सुंदरम ने बताया की आगे और भी कई राष्ट्रीय खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें