नक्सलवाद, सामाजिक, आर्थिक, असमानता के कारण उत्पन्न हुआ है. जल, जंगल व जमीन की लूट के कारण नक्सलवाद बढ़ा है. जब तक इन समस्याओं का निदान नहीं होगा, तब तक नक्सलवाद का खात्मा संभव नही है.
कन्हैया कुमार मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में सोवियत रुस क्रांति के शताब्दी समारोह में बोल रहे थे. छात्र नेता कन्हैया ने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिर किस तरह के देश का निर्माण करना चाहते है. एक तरफ लोग भूख से दम तोड़ रहे हैं. राशन के लिए आधार जरूरी हो गया है और सोना खरीदने के लिए आधार की जरूरत नहीं है. जनता को रोटी की जरूरत है, किसानों को मदद की जरूरत है. इससे ध्यान हटा कर कभी देश में नोटबंदी तो कभी बुलेट ट्रेन की बात हो रही है. समारोह में गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवानी, भाकपा राज्य परिषद के सहायक सचिव केडी सिंह, प्रगतिशील वामपंथी चिंतक शैंलेद्र कुमार सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया.