हैदरनगर: आधार व बैंक खाता के चक्कर में प्रखंड के सैकड़ों पेंशन लाभूकों को एक वर्ष से पेंशन की राशि नहीं मिल रही है. प्रत्येक दिन प्रखंड कार्यालय में लाभुक पहुंचते हैं. मगर उनका समाधान नहीं हो पाया है. मंगलवार को परता ग्राम पंचायत के दर्जनों गरीब वृद्ध लाभुक प्रखंड कार्यालय में आकर बीडीओ शैलेंद्र कुमार रजक के समक्ष अपनी फरियाद सुनायी.
वृद्धों ने कहा कि वह एक वर्ष से परेशान है. उन्हें पेंशन की राशि न तो खाते से मिल रही है न ही अन्य माध्यम से. लाभुकों ने बताया कि उन्होंने आधार व बैंक खाता भी जमा किया था. डाक घर से बैंक खाता देने की प्रक्रिया के बाद से यह समस्या खड़ी हुई है.
डाक घर से नियमित रूप से उन्हें पेंशन का भुगतान होता था. समस्याएं सुनने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार रजक ने सभी लाभुकों को राशि नहीं मिलने की स्थिति की जांच इबीएम आशिष कुमार तिवारी से कराया. बीडीओ ने लाभुकों को बताया कि 15 नवंबर के बाद प्रखंड कार्यालय में कैंप आयोजित कर पेंशन से संबंधित लाभुकों की समस्याओं का समाधान कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि उन्हें पंचायत सेवक व रोजगार सेवक द्वारा कैंप की सूचना दी जायेगी. कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि वृद्ध पेंशन धारियों के साथ कई समस्याएं हैं.