28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोह: हार्वे हाई स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों ने जतायी चिंता, शिक्षक बहाल कर स्कूल की दशा सुधारने की है जरूरत

हुसैनाबाद: हार्वे स्कूल के पूर्व विद्यार्थी के तत्वावधान में हार्वे हाई स्कूल परिसर में तीन दिवसीय मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के पूर्व रहे विद्यार्थी व वर्तमान में हैदराबाद में एक कंपनी की मालिक कामता प्रसाद सिंह ने किया. संचालन जपला सीमेंट फैक्ट्री के मैनेजर व विद्यालय के पूर्व […]

हुसैनाबाद: हार्वे स्कूल के पूर्व विद्यार्थी के तत्वावधान में हार्वे हाई स्कूल परिसर में तीन दिवसीय मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के पूर्व रहे विद्यार्थी व वर्तमान में हैदराबाद में एक कंपनी की मालिक कामता प्रसाद सिंह ने किया. संचालन जपला सीमेंट फैक्ट्री के मैनेजर व विद्यालय के पूर्व छात्र विनोद कुमार सिन्हा ने किया.

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के रवींद्र कुमार शर्मा, एंगलो इंडियन मुकुंद गोडार्ड, कामता सिंह, अभियंता गुप्तेश्वर राम, सरयू सिंह, विनोद सिन्हा, पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने संयुक्त रूप से किया. इसके उपरांत विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक जानकी प्रसाद महतो को शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोरखपुर से आये इस विद्यालय के पूर्व में रहे छात्र इंजीनियर मुकुंद कुमार गौटर ने कहा कि आज इस मिलन समारोह में पहुंच कर मुझे अपनी बचपन याद आ गयी.

इसी विद्यालय से मैं अपनी पढ़ाई कर आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं. साथ ही पुराने साथियों से मिलकर काफी अच्छा लग रहा है. इस मौके पर विद्यालय के पूर्व छात्र व हुसैनाबाद के पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि आज हुसैनाबाद की इतिहास में एक मधुर अवसर है कि साथ पढे-लिखे व हमलोगों से सीनियर रह चुके लोगों से मुलाकात हो गयी. उन्होंने कहा कि पलामू जिला में हार्वे स्कूल की एक अलग पहचान थी. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से वर्तमान में स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों के बीच जागरूकता बढ़ेगी. कार्यक्रम में इंजीनियर गुप्तेश्वर राम ने कहा कि आज इस विद्यालय को देखकर तरस आ रहा है कि आज इस विद्यालय में महज तीन शिक्षक ही कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि एक कमेटी बनाकर आपसी सहयोग से कुछ अनुभवी शिक्षकों को रखने की जरूरत है. ताकि इस विद्यालय की छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो सके. कार्यक्रम के अंत में 1997 से 1985 बैच के लोगों को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल लोग

रूमी, देबू दास, संदीप मेहता, घनश्याम वर्मा, हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रामसुभग सिंह, वीर कंपनी के मालिक निनु शर्मा, संवेदक रामायण सिंह, सरयू सिंह, एमओ हबीब खान, सहायक अभियंता विनोद कुमार सिन्हा, अशुतोष कुमार, शिक्षक राजेश गुप्ता, इकबाल अहमद, मनोरमा देवी, सुधा पांडेय, विभा दास, शिक्षिका उषा पांडेय, किरण कुमारी, सैयद फिरोज, लियाकत अली, भरत पांडेय, लीला देवी, मृत्युंजय सिंह, आलोक कुमार सिंह, इंजीनियर आलोक जैन, रमेश मेहता, विनोद मेहता, लल्लू यादव, अभियंता रामजनम यादव समेत सैकड़ों लोग इस मिलन समारोह में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें