मेदिनीनगर :बुधवार को रेलवे की सुरक्षा व संरक्षा को लेकर डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी व रेलवे के वरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में धनबाद रेलमंडल के डीआरएम मनोज कुमार अखौरी, पुलिस विभाग की ओर से एडीजी आरके मल्लिक पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी विपुल शुक्ला, एसपी इंद्रजीत माहथा, अभियान एसपी अरुण सिंह, रेल एसपी एसके जनार्दन, आरपीएफ के कमांडेंट विनोद कुमार, सीआरपीएफ व सीआइडी के एसपी ने भाग लिया.
बैठक में रेलवे के सुरक्षा व संरक्षा को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में डालटनगंज-बरकाकाना के बीच जीआरपी थाना नहीं होने के कारण आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने में परेशानी हो रही है. तय किया गया कि डालटनगंज-बरकाकाना रेलवे स्टेशन के बीच बरवाडीह व टोरी में जीआरपी थाना स्थापित करने के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा.
रेलवे क्वार्टरों व रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने का भी निर्णय लिया गया है. इसके लिए विशेष अभियान चलाने को कहा गया. बैठक में डालटनगंज व गोमिया स्टेशन के बीच टैकी की समस्या दूर करने का भी निर्णय लिया गया. बताया गया कि इस रूट में अवैध खनन व अवैध ढुलाई के साथ-साथ आपराधिक गतिविधियां के बारे में बराबर जानकारी मिलती है. इस कारण इस रूट पर विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. बैठक के पूर्व रेलवे धनबाद मंडल के डीआरएम श्री अखौरी ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है.