20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी मांगनेवाला युवक गिरफ्तार

हुसैनाबाद: हुसैनाबाद पुलिस ने रंगदारी मांगने का साजिशकर्ता को हजारीबाग के सिंदूर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कुर्मीपुर पंचायत के कचरा गांव टोला चोरही निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामबली राम ने हुसैनाबाद थाना में 24 अक्तूबर 2017 को पांच लाख रंगदारी मांगे जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी […]

हुसैनाबाद: हुसैनाबाद पुलिस ने रंगदारी मांगने का साजिशकर्ता को हजारीबाग के सिंदूर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कुर्मीपुर पंचायत के कचरा गांव टोला चोरही निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामबली राम ने हुसैनाबाद थाना में 24 अक्तूबर 2017 को पांच लाख रंगदारी मांगे जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

दर्ज प्राथमिकी इस मोबाइल नं. 9939690875 से पीएलएफआइ का सरगना संतोष उर्फ टाइगर के नाम से पांच लाख की रुपये की रंगदारी मांगे जाने की धमकी दी जा रही है, ताकि पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी है. इस धमकी के प्राथमिकी दर्ज के बाद पलामू पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अनुसंधान शुरू की गयी.

अनुसंधान के दौरान उक्त नंबर का कॉल डिटेल निकाला गया, तो हुसैनाबाद के मुकेश कुमार, तुलसी कुमार रजक व लुल्हा की लगतार बातचीत सामने आयी. फिर जब तीसरे नंबर का लोकेशन देखा गया, तो वह हजारीबाग सिंदूर का मिला. इस आधार पर हुसैनाबाद पुलिस टीम ने कोर्रा टीओपी पुलिस के सहयोग से सिंदूर से तुलसी रजक को गिरफ्तार कर हुसैनाबाद थाना ले आयी. पूछताछ के क्रम में उसने बताया की रंगदारी मांगने के लिए चतरा जिला के इटखोरी थाना क्षेत्र के बचरा गांव निवासी कामेश्वर राणा उर्फ विरेंद्र जी उर्फ संतोष टाइगर जो उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ का सक्रिय सदस्य है. गिरफ्तार युवक सेवानिवृत्त का दामाद ही निकला. इस अभियान टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो, हुसैनाबाद थाना प्रभारी रास बिहारी लाल, एएसआइ उपेंद्र पासवान के अलावा पुलिस के कई जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें