मेदिनीनगरः विश्रमपुर थाना क्षेत्र के बसना में शुक्रवार को सुबह 11 बजे दो गुटों में जम कर मारपीट हुई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इस मामले में दोनों पक्ष से लगभग दो दर्जन लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार बसना में दमारो के अरुण महतो, बुधनी देवी, कमलेश महतो आदि लोग अरहर काटने आये थे, इसकी जानकारी मिलने के बाद बसना के अरुण पांडेय, अनिल पांडेय व अन्य लोगों ने जब अरहर काटने से मना किया, तो इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष में मारपीट हो गयी. इस संबंध में अरुण पांडेय ने बताया कि पूर्व से जमीन का विवाद चला आ रहा है.
शुक्रवार की सुबह सात बजे ही पुलिस को सूचना दी गयी थी कि दमारो के लोगों द्वारा अरहर काटा जा रहा है. लेकिन सूचना मिलने के बाद भी पुलिस समय पर नहीं पहुंची, जिसके कारण यह घटना घटी. दमारो के अरुण कुमार मेहता को सिर में गंभीर चोट लगी है, उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इसके अलावा अमारिक महतो, बुधनी देवी, कमलेश महतो को भी चोट लगी है. घायल अरुण महतो ने बताया कि वे लोग अपने खेत में अरहर काट रहे थे, इसी बीच गांव के लोग आये और मारपीट करने लगे. श्री महतो ने बसना के अरुण पांडेय, अनिल पांडेय, जयप्रकाश पांडेय, राजेंद्र पांडेय, त्रिवेणी पांडेय, विद्या पांडेय, ज्योति पांडेय, आकांक्षा पांडेय, गौरव पांडेय, बबलू पांडेय, सुभाष पांडेय, दुर्गावती देवी, शकुंतला देवी, मंजू देवी, बिंदा देवी, उर्मिला देवी पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है, जबकि दूसरे पक्ष के त्रिवेणी पांडेय ने भी दमारों के 8-10 लोगों पर मामला दर्ज कराया है. दूसरे पक्ष के सौरभ पांडेय के सिर में गंभीर चोट लगी है व हाथ टूट गया है. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद राजद के जिलाध्यक्ष शंकर यादव, गढ़वा जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुषमा मेहता, माले नेता रविंद्र भुइयां, आजसू के वीरेंद्र पासवान, चंद्रशेखर सिंह छोटू, वशिष्ठ मेहता सहित कई लोगों ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.