30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैतिक दायित्व का निर्वह्न भी जरूरी : डीआइजी

मेदिनीनगर: पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी विपुल कुमार शुक्ला ने कहा कि छठ महापर्व आस्था, स्वच्छता और पवित्रता से भरा पर्व है. यह सिर्फ एक पर्व मात्र नहीं है. बल्कि लोगों को एक दूसरे से जोड़ने, संयुक्त परिवार की परंपरा को मजबूत करने के साथ-साथ प्रकृति से जुड़ने का भी संदेश देता है. इस पर्व में […]

मेदिनीनगर: पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी विपुल कुमार शुक्ला ने कहा कि छठ महापर्व आस्था, स्वच्छता और पवित्रता से भरा पर्व है. यह सिर्फ एक पर्व मात्र नहीं है. बल्कि लोगों को एक दूसरे से जोड़ने, संयुक्त परिवार की परंपरा को मजबूत करने के साथ-साथ प्रकृति से जुड़ने का भी संदेश देता है. इस पर्व में जो संदेश छुपा है, उसे आत्मासात करने की जरूरत है. डीआइजी श्री शुक्ला विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष, पर्यावरण धर्म सह वनराक्षी मूवमेंट के प्रणेता कौशल किशोर जायसवाल ने आहूत छठव्रतियों के बीच आम के लकड़ी वितरण समारोह में बोल रहे थे.
बताया गया कि श्री जायसवाल द्वारा पिछले 22 वर्षों से लगातार छठव्रतियों बीच आम की सुखी लकड़ी का वितरण किया जा रहा है. समारोह में डीआईजी श्री शुक्ला ने कहा कि अपने सामर्थ्य के अनुसार सभी लोगों को समाज के लिए काम करना चाहिए.

यह प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक दायित्व भी है. पर्व त्योहार के दौरान एक दूसरे की मदद की जानी चाहिए. किसी काम की शुरूआत करना तो आसान है पर लगातार उसे बनाये रखना यह साबित करता है कि पूरे दिल से काम किया जा रहा है. इसके लिए उन्होंने अभियान के कौशल किशोर जायसवाल को बधाई दी और कामना की निरंतर इस तरह का सामाजिक कार्य होते रहे. वनराखी मुवमेंट के प्रणेता कौशल किशोर जायसवाल ने कहा कि 50 वर्ष पहले निशुल्क पौधे का वितरण शुरू किया गया था. उसके बाद पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर वनराखी मुवमेंट की शुरूआत की गयी. उसके बाद शहर में सुखी आम की लकड़ी व्रतधारियों के बीच वितरण करने का कार्य 22 साल से चल रहा है. आजीवन यह कार्य चलता रहेगा. श्री जायसवाल ने कहा कि छठ से इलाके में खुशहाली व समृद्धि आती है. यह पर्व प्रकृति से जुड़ा हुआ है. इस पर्व में लोगों को पर्यावरण की रक्षा का भी संकल्प लेना चाहिए.

क्योंकि फल से लेकर लकड़ी सभी पर्यावरण से ही जुड़े है. इसलिए पर्व त्योहार की रौनक तभी रहेगी जब हम पर्यावरण की रक्षा करेंगे. उन्होंने बताया कि सोमवार को एक ट्रक सुखी लकड़ी का वितरण किया गया. इसके साथ ही जायसवाल टिंबर से भी छठव्रतियों को आम की लकड़ी दी जा रही है. इस मौके पर डीएसपी प्रेमनाथ ,मुखिया अमित कुमार जायसवाल, अरूण कुमार जायसवाल,डॉ अर्पण,भोजपुरी कलाकार शिवकुमार चौधरी, शिशिर शुक्ला, अरूण मेहता, कृष्णा यादव, शमीम, रामू सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें