यह प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक दायित्व भी है. पर्व त्योहार के दौरान एक दूसरे की मदद की जानी चाहिए. किसी काम की शुरूआत करना तो आसान है पर लगातार उसे बनाये रखना यह साबित करता है कि पूरे दिल से काम किया जा रहा है. इसके लिए उन्होंने अभियान के कौशल किशोर जायसवाल को बधाई दी और कामना की निरंतर इस तरह का सामाजिक कार्य होते रहे. वनराखी मुवमेंट के प्रणेता कौशल किशोर जायसवाल ने कहा कि 50 वर्ष पहले निशुल्क पौधे का वितरण शुरू किया गया था. उसके बाद पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर वनराखी मुवमेंट की शुरूआत की गयी. उसके बाद शहर में सुखी आम की लकड़ी व्रतधारियों के बीच वितरण करने का कार्य 22 साल से चल रहा है. आजीवन यह कार्य चलता रहेगा. श्री जायसवाल ने कहा कि छठ से इलाके में खुशहाली व समृद्धि आती है. यह पर्व प्रकृति से जुड़ा हुआ है. इस पर्व में लोगों को पर्यावरण की रक्षा का भी संकल्प लेना चाहिए.
क्योंकि फल से लेकर लकड़ी सभी पर्यावरण से ही जुड़े है. इसलिए पर्व त्योहार की रौनक तभी रहेगी जब हम पर्यावरण की रक्षा करेंगे. उन्होंने बताया कि सोमवार को एक ट्रक सुखी लकड़ी का वितरण किया गया. इसके साथ ही जायसवाल टिंबर से भी छठव्रतियों को आम की लकड़ी दी जा रही है. इस मौके पर डीएसपी प्रेमनाथ ,मुखिया अमित कुमार जायसवाल, अरूण कुमार जायसवाल,डॉ अर्पण,भोजपुरी कलाकार शिवकुमार चौधरी, शिशिर शुक्ला, अरूण मेहता, कृष्णा यादव, शमीम, रामू सहित कई लोग मौजूद थे.