28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार फर्जी योजनाओं से 20 लाख रुपये की निकासी

मझिआंव. मझिआंव प्रखंड के सोनपुरवा पंचायत में वितिय वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में मनरेगा की चार फर्जी योजना में लगभग 20 लाख रुपये निकासी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि उक्त चारों योजना केवल कागज पर ही बनायी गयी है़ धरातल पर उनका कोई अस्तित्व नहीं है़ इनमें योजना […]

मझिआंव. मझिआंव प्रखंड के सोनपुरवा पंचायत में वितिय वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में मनरेगा की चार फर्जी योजना में लगभग 20 लाख रुपये निकासी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि उक्त चारों योजना केवल कागज पर ही बनायी गयी है़ धरातल पर उनका कोई अस्तित्व नहीं है़ इनमें योजना संख्या 01/2014-15में खाता01,प्लॉट24,आछोडीह में तालाब निर्माण,योजना संख्या02/2014-15,में खाता31प्लॉट278,सुगहि महुआ के पास बांध निर्माण, योजना संख्या01/2015-16में खाता01,प्लॉट279,आछोडीह में सगही में तालाब निर्माण एवं योजना संख्या07/2015-16,खाता01/प्लॉट278,279 ओमप्रकाश के खेत में तालाब निर्माण आदि योजनायें बनायी गयी दिखायी गयी है़.

लेकिन इनका अस्तित्व पंचायत में कहीं नहीं है़ इस संबंध में वर्तमान मुखिया मधु दूबे के प्रतिनिधि आनंद कुमार दूबे द्वारा उपायुक्त गढ़वा, उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित पत्र देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई है.

उन्होंने कहा है कि सोनपुरवा गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद से आरइओ द्वारा सोनपुरवा से देवी धाम तक पीसीसी पथ बनाया गया था, जिसे बाद में पूर्व मुखिया द्वारा उसी पथ में योजना का नाम बदलकरयोजना संख्या01/2015-16दिखाकर नान्हू चौधरी के घर से बलेश्वर चौधरी के घर तक पीसीसी पथ निर्माण के नाम पर तीन लाख रुपये की राशि निकाल ली गयी है़ मुखिया प्रतिनिधि ने उपरोक्त सभी योजनाओं की अविलंब जांच कर सरकारी राशि के हुए घोटाले का खुलासा करने की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें