मेदिनीनगर. आबादगंज के अशरेश कुमार सिंह उर्फ आला सिंह अपने परिवार के सदस्यों के साथ रांची जा रहे थे. मेदिनीनगर से कार से सुबह निकले थे. कार में उनके साथ चाचा कामेश्वर सिंह, चाची मुलुक राज देवी (75 वर्ष) और पत्नी शीला देवी भी थी. बताया गया कि अशरेश कुमार सिंह पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह के परिवार के सदस्य थे. रांची में पूर्व मंत्री अवधेश सिंह के भाई योगेन्द्र सिंह भरती है. रांची के मेडिका में उनका इलाज चल रहा है. वह कैंसर से पीड़ित है.
उनकी हालत काफी नाजुक है. खबर मिलने के बाद अशरेश कुमार सिंह अपने चाचा, चाची व पत्नी के साथ उनसे मिलने रांची जा रहे थे. इसी क्रम में चंदवा व कुडू के बीच अमझरिया घाटी में ट्रक व कार के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में कामेश्वर सिंह, मुलुक राज देवी व अशरेश कुमार सिंह की मौत हो गयी, जबकि शीला देवी गंभीर रूप से घायल है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची मेडिका में भरती कराया गया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के सदस्य रांची गये. बताया गया कि कामेश्वर सिंह का परिवार मूल रूप से पलामू के पीपरा थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव के रहने वाले थे.बताया जाता है कि कामेश्वर सिंह जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के प्रधान सहायक पद से 1991 में सेवानिवृत्त हुए थे. जबकि अशरेश कुमार सिंह तीन माह पहले को-आपरेटिव बैंक के प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. आबादगंज में पिछले कई वर्षों से रह रहे थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद मुहल्ले के लोग शोकाकुल है. सबका कहना था कि वे लोग मिलनसार थे.पूर्व वार्ड आयुक्त मनोज कुमार सिंह का कहना था कि यह घटना हृदयविदारक है. मुहल्ला में मातम का माहौल है.