12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह करोड़ 77 लाख की लागत से बननेवाले पुल का शिलान्यास, सांसद ने कहा बदल रही है पलामू की तसवीर

पाटन: पलामू सांसद वीडी राम व विधायक राधाकृष्ण किशोर ने संयुक्त रूप से पाटन-छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के सहदेवा-हरतुआ गांव को जोड़ने वाली अमानत नदी पर पुल की आधारशिला रखी. यह पुल पाटन व लेस्लीगंज प्रखंड को जोड़ेगा. साथ ही रांची की भी दूरी इस पुल के निर्माण होने से कम हो जायेगी. 6.77 करोड़ रुपये […]

पाटन: पलामू सांसद वीडी राम व विधायक राधाकृष्ण किशोर ने संयुक्त रूप से पाटन-छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के सहदेवा-हरतुआ गांव को जोड़ने वाली अमानत नदी पर पुल की आधारशिला रखी. यह पुल पाटन व लेस्लीगंज प्रखंड को जोड़ेगा. साथ ही रांची की भी दूरी इस पुल के निर्माण होने से कम हो जायेगी. 6.77 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस पुल के शिलान्यास करने के बाद सभा की गयी, जिसकी अध्यक्षता व संचालन मनीष मेहता व लव कुमार मेहता ने किया.

इस मौके पर सांसद श्री राम ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार पलामू की तसवीर बदलने का काम कर रही है. दोनों जगह भाजपा की सरकार है. इसलिए कई महत्वपूर्ण योजना को पूरा करने में कोई परेशानी नहीं हो रही है. इस पुल के निर्माण की मांग काफी अर्से से की जा रही थी. इसलिए इस पुल के निर्माण को प्राथमिकता से लेते हुए पूरा कराने का निर्णय लिया गया है. इस पुल का निर्माण शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 2019 तक इस पुल का उदघाटन भी कर दिया जायेगा. मौक पर मौजूद विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़क व पुल का निर्माण कराया जा रहा है. अब तक करीब 105 किलोमीटर तक सड़क का निर्माण कराया जा चुका है और कई सड़क निर्माण जल्द ही कराया जायेगा.

उन्होंने बताया कि पलामू सड़क के मामले में आज भी पिछड़ा है. लेकिन प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही सड़क निर्माण कार्य को पूरा कराया जाये. साथ ही अन्य विकास योजनाओं को भी धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है. कई समस्याएं है, जिसका निदान किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जनता को बहरुपिये से सावधान रहने की जरूरत है.
मौके पर पांकी विस की पूर्व प्रत्याशी सह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अमीत तिवारी, प्रशांत किशोर, राकेश दुबे, संजय सिंह, विक्रमादित्य दुबे, नीलकंठ गिरी, चतुरगुण, ईश्वरी पांडेय, संतोष पांडेय, अभय सिंह, प्रमोद सिंह, प्रदीप तिवारी, जनार्दन सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें