इस मौके पर सांसद श्री राम ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार पलामू की तसवीर बदलने का काम कर रही है. दोनों जगह भाजपा की सरकार है. इसलिए कई महत्वपूर्ण योजना को पूरा करने में कोई परेशानी नहीं हो रही है. इस पुल के निर्माण की मांग काफी अर्से से की जा रही थी. इसलिए इस पुल के निर्माण को प्राथमिकता से लेते हुए पूरा कराने का निर्णय लिया गया है. इस पुल का निर्माण शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 2019 तक इस पुल का उदघाटन भी कर दिया जायेगा. मौक पर मौजूद विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़क व पुल का निर्माण कराया जा रहा है. अब तक करीब 105 किलोमीटर तक सड़क का निर्माण कराया जा चुका है और कई सड़क निर्माण जल्द ही कराया जायेगा.
उन्होंने बताया कि पलामू सड़क के मामले में आज भी पिछड़ा है. लेकिन प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही सड़क निर्माण कार्य को पूरा कराया जाये. साथ ही अन्य विकास योजनाओं को भी धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है. कई समस्याएं है, जिसका निदान किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जनता को बहरुपिये से सावधान रहने की जरूरत है.