23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ सूत्री मांगों को लेकर झामुमो ने दिया धरना

मेदिनीनगर : सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आठ सूत्री मांगों को लेकर कचहरी परिसर में धरना दिया. मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा ने अध्यक्षता की व संचालन जिला सचिव मनव्वर जमा ने किया. धरना कार्यक्रम में नेताओं ने कहा कि झारखंड सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी. आज भी जनता […]

मेदिनीनगर : सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आठ सूत्री मांगों को लेकर कचहरी परिसर में धरना दिया. मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा ने अध्यक्षता की व संचालन जिला सचिव मनव्वर जमा ने किया. धरना कार्यक्रम में नेताओं ने कहा कि झारखंड सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी. आज भी जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. रोजगार की तलाश में मजदूरों का पलायन हो रहा है. वहीं स्वास्थ्य की लचर व्यवस्था के कारण लोगों को परेशानी हो रही है.

नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार अच्छे दिन लाने का नारा देकर सत्ता पर काबिज हो गयी, लेकिन अपने वादे के मुताबिक सरकार काम नहीं कर रही है. यही कारण है कि आम जनता की स्थिति बदहाल है. इस सरकार के कार्यकाल में कॉरपोरेट, पूंजीपति व नेताओं के अच्छे दिन आये हैं, आम गरीब की तो समस्याएं बढ़ी हैं. महंगाई, नोटबंंदी व जीएसटी से हर वर्ग के लोग समस्याग्रस्त हुए हैं. राज्य में किसानों को डीजल खरीदने पर विशेष छूट दी जानी चाहिए, ताकि किसानों को राहत मिल सके.

उन्होंने महंगाई को देखते हुए डीजल व पेट्रोल के राज्यकर में 50 प्रतिशत की कमी कराने पर बल दिया. कहा कि पलामू में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति दिन–ब–दिन बदतर होती जा रही है. प्रमंडलीय मुख्यालय का इकलौता सरकारी सदर अस्पताल अव्यवस्था व दलालों का केंद्र बन गया है. धरना के बाद राज्यपाल के नाम उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा गया. धरना में संजीव कुमार तिवारी, डॉ शशिभूषण मेहता, देवेंद्र तिवारी, एकबाल अहमद, प्रभात कुमार सिन्हा, मुन्ना सिन्हा, वीरेंद्र कुमार पासवान, कृष्णा ठाकुर, अनवर हुसैन, रवींद्र प्रसाद, दीपक, डॉ. एजाज अहमद व कोमल गुप्ता सहित अन्य नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें