नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार अच्छे दिन लाने का नारा देकर सत्ता पर काबिज हो गयी, लेकिन अपने वादे के मुताबिक सरकार काम नहीं कर रही है. यही कारण है कि आम जनता की स्थिति बदहाल है. इस सरकार के कार्यकाल में कॉरपोरेट, पूंजीपति व नेताओं के अच्छे दिन आये हैं, आम गरीब की तो समस्याएं बढ़ी हैं. महंगाई, नोटबंंदी व जीएसटी से हर वर्ग के लोग समस्याग्रस्त हुए हैं. राज्य में किसानों को डीजल खरीदने पर विशेष छूट दी जानी चाहिए, ताकि किसानों को राहत मिल सके.
उन्होंने महंगाई को देखते हुए डीजल व पेट्रोल के राज्यकर में 50 प्रतिशत की कमी कराने पर बल दिया. कहा कि पलामू में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति दिन–ब–दिन बदतर होती जा रही है. प्रमंडलीय मुख्यालय का इकलौता सरकारी सदर अस्पताल अव्यवस्था व दलालों का केंद्र बन गया है. धरना के बाद राज्यपाल के नाम उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा गया. धरना में संजीव कुमार तिवारी, डॉ शशिभूषण मेहता, देवेंद्र तिवारी, एकबाल अहमद, प्रभात कुमार सिन्हा, मुन्ना सिन्हा, वीरेंद्र कुमार पासवान, कृष्णा ठाकुर, अनवर हुसैन, रवींद्र प्रसाद, दीपक, डॉ. एजाज अहमद व कोमल गुप्ता सहित अन्य नेता मौजूद थे.