छत्तरपुर: छत्तरपुर से पड़वा मोर तक एनएच 98 की बदलेगी सूरत. उक्त बातें पलामू सांसद वीडी राम ने राजकीय मध्य विद्यालय सीलदाग के समीप बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सड़क का शिलान्यास करते हुए कहा कि देश की विकसित राज्यों की तरह हमारा पलामू की सड़कें भी होंगी .केंद्र व राज्य सरकार की निरंतर प्रयास के कारण आज राज्य की हर सड़क फोर लेन बन रही है.
स्मार्ट सिटी में तब्दील हो रही है. केंद्र की सरकार का प्रयास है कि देश के हर अंतिम व्यक्ति तक विकास की कार्य पहुंचे, इसलिए बेहतर सड़क बनायी जा रही है. रांची से मुढ़ी सेमर फोर लेन की तीन फेज में स्वीकृति मिली थी. पहला फेज में रांची से कुडू तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है.
दूसरी फेज में कुडू से मेदनीनगर का कार्य कराना था. लेकिन वन क्षेत्र होने के कारण कार्य रोक दिया गया था, जिसपर मैंने सड़क मंत्रालय से अनुशंसा करा कर तीसरी फेज जो मेदिनीनगर से मुढ़ी सेमर का कार्य शुरू करा दिया. छत्तरपुर व हरिहरगंज के लोग अपेक्षित न रहे, जिसपर मैंने अथक प्रयास कर पहली फेज में छत्तरपुर से पड़वा मोड जिसकी दूरी 22 किलो मीटर की स्वीकृति करा कर आज शिलान्यास कर रहा हूँ. दूसरी फेज में छत्तरपुर से हरिरगंज की सड़क के निर्माण के लिए मांग की है. जिसकी जल्द ही स्वीकृति मिल जायेगी. इधर बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक राधष्कृष्ण किशोर ने कहा मेरी व सांसद जी की सोच है की विकास कार्यों में पलामू का राज्य में स्थान हो अव्वल. इसके लिए हम दोनों के प्रयास सेे पलामू की तस्वीर बदल रही है.
इसके आलावा आज श्री किशोर ने ग्रामीण सड़क तेलाडी से पिंडलेवा तक कुल दो किलोमीटर सड़क का भी शिलान्यास किया, जिसकी लगत 97 लाख रुपया है .कार्यक्रम का संचालन लठेया मंडल अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने की. इस मौके पर प्रशांत किशोर, सांसद प्रतिनिधि मुरली प्रसाद गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सह विस सूत्री अध्यक्ष नरेश यादव, छत्तरपुर पाटन विधान सभा प्रभारी चंद्रभानु सहित हजारों की संख्या में महिलाएं व ग्रामीण मौजूद थे .