चैनपुर : चैनपुर की सेमरा पंचायत के आदिम जनजाति बहुल गोरे बलहिया में एक ही परिवार के दो सदस्यों की अज्ञात बीमारी से मौत हो गयी. शुक्रवार को सुबह प्यारी कोरबा की पांच वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी की तबीयत अचानक खराब हो गयी. खून की उल्टी होने के बाद घरवालों ने उसे इलाज के लिए मेदिनीनगर के सदर अस्पताल लाया, लेकिन वह नहीं बचायी जा सकी. दोपहर में उसकी मौत हो गयी.
वहीं उसके शव को लेकर लोग गांव पहुंचे, तो शाम में पूनम के दादा गुडल कोरबा की भी मौत हो गयी. दिन तक वह भला-चंगा था. गुडल कोरबा व पूनम की मौत के बाद कई लोग बीमारी से ग्रसित होने की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इलाज की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है.