Advertisement
विवि स्थापना के बाद मात्र एक बार ही हुई है पीएचडी की प्रवेश परीक्षा
मेदिनीनगर : पलामू में नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की स्थापना 17 जनवरी-2009 को हुई है. मगर अभी तक सिर्फ एक बार वर्ष-2011 में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा हुई है. उसके बाद से अभी तक पीएचडी की प्रवेश परीक्षा नही हुई है. यद्यपि कुलपति के पद पर योगदान देने के बाद डॉ एसएन सिंह की सक्रियता के कारण […]
मेदिनीनगर : पलामू में नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की स्थापना 17 जनवरी-2009 को हुई है. मगर अभी तक सिर्फ एक बार वर्ष-2011 में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा हुई है. उसके बाद से अभी तक पीएचडी की प्रवेश परीक्षा नही हुई है.
यद्यपि कुलपति के पद पर योगदान देने के बाद डॉ एसएन सिंह की सक्रियता के कारण इस कार्य में तेजी आयी है. फॉर्म जमा कराया गया है. प्रवेश परीक्षा की भी तैयारी की जा रही है, क्योंकि विश्वविद्यालय में शोध को बढ़ावा मिले, यह प्राथमिकता में शामिल है.
ऐसे में जब समय पर पीएचडी की परीक्षा ही नहीं होगी, तो आखिर शोध को बढ़ावा कैसे मिलेगा. इस मामले में कुलपति डॉ सिंह का कहना है कि छुट्टियों के पहले ही विवि के परीक्षा नियंत्रक को यह जिम्मेवारी दी गयी थी कि वह पीएचइडी प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू करें. उस दिशा में अब तक क्या काम हुआ, इसकी समीक्षा की जायेगी. जिन कार्यों को लेकर प्राथमिकता तय की गयी है उसमें गति होनी चाहिए.
इस मामले में सुस्ती किसी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार कराना उनकी प्राथमिकता में शामिलहै. इसके लिए उन्होंने सभी को सक्रियता के साथ काम करने को कहा है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बेहतर परिणाम सामने आयेंगे.
15 नवंबर के पूर्व अनुबंध पर बहाल होंगे सहायक प्राध्यापक : अंगीभूत कॉलेजों में 15 नवंबर के पूर्व अनुबंध पर सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण कर लेनी है. इसे लेकर अब तक जो कार्य हुए, उसकी जानकारी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये राज्य के उच्च, तकनीकी, शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को दी है. इस बाबत कुलपति डॉ एसएन सिंह ने उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी है. बताया है कि सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
15 नवंबर के पूर्व इसे पूर्ण कर लिया जायेगा. बताया गया कि अंगीभूत कॉलेज में शिक्षकों के जो पद खाली है उसमें अनुबंध के आधार पर नियुक्ति करनी है. इसमें नियुक्त होने वाले प्राध्यापकों को 600 रुपये क्लास के दर से भुगतान किया जायेगा. इसमें प्रतिमाह अधिकतम 36 हजार रुपये का भुगतान एक शिक्षक को किया जाना है.
प्रशासनिक भवन तक नहीं है : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास 15 नवंबर तक होने की उम्मीद है. वीडियो कांफ्रेंसिंग में राज्य के उच्च, तकनीकी, शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि इसे लेकर सक्रियता के साथ काम हो रहा है. बताया गया कि डीपीआर में विवि को मंतव्य देना है. मंतव्य प्राप्त होते ही तत्काल इस मामले में कार्रवाई होगी.
जो उम्मीद की जा रही है उसके मुताबिक स्थापना दिवस पखवारा में विवि के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास होगा. 2009 में पलामू विवि की स्थापना हुई है. लेकिन अभी तक विवि के पास अपना प्रशासनिक भवन नहीं है. इस वजह से काफी परेशानी होती है. कुलपति डॉ सिंह का कहना है कि जिस तरह सक्रियता के साथ काम हो रहा है उससे यह उम्मीद है कि जल्द ही विवि की यह समस्या भी दूर होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement