21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति व भाईचारा बनाने में सहभागिता जरूरी

सतबरवा (पलामू): सतबरवा में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दूसरे दिन (रविवार को) दो समुदाय के बीच आपसी विवाद के बाद शांति व सौहार्द को कायम रखने के लिए जगह जगह शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है, ताकि दोनों समुदाय के बीच फिर से आपसी भाईचारा कायम हो सके. इसी क्रम में […]

सतबरवा (पलामू): सतबरवा में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दूसरे दिन (रविवार को) दो समुदाय के बीच आपसी विवाद के बाद शांति व सौहार्द को कायम रखने के लिए जगह जगह शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है, ताकि दोनों समुदाय के बीच फिर से आपसी भाईचारा कायम हो सके.

इसी क्रम में गुरुवार को सतबरवा ओपी प्रभारी नवीन प्रसाद की अध्यक्षता में रबदा पंचायत के चेतना गांव में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री सह सतबरवा जिला परिषद सदस्य चिंता देवी के प्रतिनिधि अवधेश सिंह चेरो झारखंड विकास मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार सिन्हा समेत काफी संख्या में गांव के लोगों ने भाग लिया. इस दौरान ओपी प्रभारी नवीन प्रसाद ने कहा कि हम सब कोई भी ऐसा कार्य न करें जिस से समाज को अहित हो. हाल के दिनों में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा समाज में कई तरह के अफवाह फैलायी जा रही है. इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.

श्री प्रसाद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कहीं से गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो ऐसे में पुलिस प्रशासन को आवश्यक सूचना दें ताकि समय रहते वैसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके. वहीं भाजपा नेता अवधेश सिंह चेरो ने कहा कि कुछ लोग दोनों समुदाय के बीच आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास में लगे हुए हैं, पर प्रशासन की नजर वैसे लोगों पर है और लगातार कार्रवाई भी हो रही है.

उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्य ना करें जिससे समाज के दोनों समुदाय को नुकसान उठाना पड़े. उन्होंने दोनों समुदाय के लोगों से आपस में मिलजुल कर रहने की अपील की. इससे आसपास के क्षेत्रों में भी शांति और भाईचारा बनी रहे. इस मौके पर झारखंड विकास मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार सिन्हा ने कहा कि मानवता जाति व धर्म से ऊपर है जिसे कायम रखने में दोनों समुदाय के लोगों की सहभागिता जरूरी है. इस मौके पर पूर्व मुखिया प्रभा देवी, पंचायत समिति सदस्य धीरज कुमार, वार्ड सदस्य गुडविल सिंह, गांव के बईगा पचु सिंह, अरविंद सिंह, श्यामलाल सिंह, उदित सिंह, जितेंद्र सिंह, रियाज अंसारी, मुस्लिम मियां, अख्तर मियां, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद निजाम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें