इसी क्रम में गुरुवार को सतबरवा ओपी प्रभारी नवीन प्रसाद की अध्यक्षता में रबदा पंचायत के चेतना गांव में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री सह सतबरवा जिला परिषद सदस्य चिंता देवी के प्रतिनिधि अवधेश सिंह चेरो झारखंड विकास मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार सिन्हा समेत काफी संख्या में गांव के लोगों ने भाग लिया. इस दौरान ओपी प्रभारी नवीन प्रसाद ने कहा कि हम सब कोई भी ऐसा कार्य न करें जिस से समाज को अहित हो. हाल के दिनों में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा समाज में कई तरह के अफवाह फैलायी जा रही है. इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्य ना करें जिससे समाज के दोनों समुदाय को नुकसान उठाना पड़े. उन्होंने दोनों समुदाय के लोगों से आपस में मिलजुल कर रहने की अपील की. इससे आसपास के क्षेत्रों में भी शांति और भाईचारा बनी रहे. इस मौके पर झारखंड विकास मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार सिन्हा ने कहा कि मानवता जाति व धर्म से ऊपर है जिसे कायम रखने में दोनों समुदाय के लोगों की सहभागिता जरूरी है. इस मौके पर पूर्व मुखिया प्रभा देवी, पंचायत समिति सदस्य धीरज कुमार, वार्ड सदस्य गुडविल सिंह, गांव के बईगा पचु सिंह, अरविंद सिंह, श्यामलाल सिंह, उदित सिंह, जितेंद्र सिंह, रियाज अंसारी, मुस्लिम मियां, अख्तर मियां, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद निजाम मौजूद थे.