इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य चिंता देवी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छ व सुंदर भारत की कल्पना की थी, जिसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में स्वच्छता मिशन चलाया जा रहा है. इसमें सभी लोगों की सहभागिता जरूरी है, तभी महात्मा गांधी के सपनों को साकार किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हम सबों को उनके आदर्शों तथा पदचिह्नों को अपनाने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि उनके बताये मार्गों पर चल कर ही स्वच्छ व सुंदर भारत की कल्पना को साकार किया जा सकता है. इस मौके पर भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री अवधेश सिंह चेरो ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए हम सबों को उनके बताये रास्ते पर चलना होगा. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा, चतरा सांसद प्रतिनिधि सोनू सिकंदर, श्याम बिहारी प्रसाद ,अजय, संजय, उदय सिंह, मधुकर ,नवीन समेत कई लोग उपस्थित थे.