Advertisement
आयोजन: टाउन हॉल परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, डीसी ने कहा गांधी जी के विचारों को आत्मसात करें
मेदिनीनगर : पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत पर बल दिया है. श्री कुमार ने सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर टाउन हॉल परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर डीसी ने कहा कि महात्मा गांधी […]
मेदिनीनगर : पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत पर बल दिया है. श्री कुमार ने सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर टाउन हॉल परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर डीसी ने कहा कि महात्मा गांधी व्यक्ति नहीं, बल्कि विचार थे. उनके विचारों को आत्मसात कर एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है. वर्तमान दौर में भी महात्मा गांधी के विचार प्रासंगिक है.
उनके बताये मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. युवा पीढ़ी अधिक से गांधी जी के विचारों को जाने समझें, इसके लिए भी प्रयास किया जाना चाहिए. क्योंकि महात्मा गांधी के विचारों को न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया मानती है. उनके बताये रास्ते पर चलने से एक बेहतर समाज बनेगा. मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी नंदकिशोर गुप्ता, एनडीसी सतीश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार, पूर्व सैनिक बृजेश कुमार शुक्ला, सुशील कुमार मंगलम, गिरिवर स्कूल के प्राचार्य चंद्रबली चौबे सहित कई लोग मौजूद थे.
सीपीआइ ने मनायी गांधी जयंती : मेदिनीनगर. सोमवार को रेड़मा स्थित सीपीआइ कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनायी गयी. पार्टी के जिला जिला सचिव व कार्यकर्ताओं ने गांधी जी की तसवीर पर माल्यार्पण किया. जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि गांधी जी के विचारों को अपनाने की जरूरत है. गांधी जी ने पूरे विश्व को आपसी प्रेम व भाईचारा का संदेश दिया. इस संदेश को अपनाने से ही देश में सामाजिक समरसता आयेगी. नवजवान संघ के जिला सचिव चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि देश में धार्मिक उन्माद फैलाकर युवाओं को गुमराह किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में युवाओं को गांधी जी के सिद्धांत से प्रेरणा लेनी चाहिए. इस मौके पर छात्र संघ के अध्यक्ष अनुपम तिवारी, मृत्युंजय तिवारी, शिशुपाल सिंह, परमानंद, विनय पांडेय, चंचल समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement