हुसैनाबाद: हुसैनाबाद में मुहर्रम का जुलूस अकीदत व एहतराम के साथ निकाला गया. हुसैनाबाद में निकले मातमी जुलूस में या अली या हुसैन की गूंज से हुसैनाबाद शहर देर रात तक गूंजता रहा. जुलूस में इस्लामगंज, राजटोली, चिकटोली, खलिफा मुहल्ला, जपला चौबे, जपला धरहारा, दातानगर के अखाड़े शामिले हुए. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के देवरी, बुधुआ, मेहदीनगर, कठौंधा, उपरी, बहोरनबिगहा, पिपरवार, मोहम्मदाबाद, मिर्जापुर के ताजिया व अखाड़ों के लोग निर्धारित मार्ग से होते हुए शहर के गांधी चौक, मधुशाला रोड होते हुए कर्बला पर पहुंच कर पहलाम की रस्म अदा की.
जो शहर के विभिन्न चौक-चौराहों होते हुए कर्बला पर पहुंचे. वहीं शिया समुदाय ने वक्फ वासला बेगम सदर इमामबरगाह से जुलूस निकाला. गांधी चौक पर समुदाय ने जंजीरी, ब्लेड से खूनी मातम कर अपने शरीर को लहू-लुहान कर दिया. जुलूस का नेतृत्व मुतवली सैयद तक्की हुसैन रिजवी कर रहे थे. जुलूस के दौरान सभी चौक-चौराहों पर प्रशासन मुस्तैद थी. वहीं हुसैनाबाद थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ,बीडीओ शेखर कुमार ,एमओ जगदेव मंडल काफी सक्रिय देखे गये.
मुहर्रम की नवमी रात को हुसैनाबाद प्रखंड के देवरी मुहर्रम इंजामिया कमेटी के लोगों ने पगड़ी पोशी की. कमेटी के लोगों ने इंतेजामिया कमेटी के सदर जनाब सैयद फिरोज अहमद को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया. इसके अलावा समाज सेवी शेर अली को पगड़ी पोशी के बाद देवरी के सेवानिवृत्त शिक्षक नजिरूद्दीन अंसारी ने तलवार भेंट की. पगड़ीपोशी में आरजू खान, मोहम्मद मजहरूल हक, समु सिद्दीकी को पगड़ी पोशी की गयी. इस मौके पर देवरी ओपी प्रभारी साजिद हुसैन, मोहम्मद मजहर, शमशेर खान, पप्पू खान, मोहम्मद शमीम, जुबैर अहमद, कमालुद्दीन, जावेद खान, मोहसिन खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.