28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू टाइगर रिजर्व की सुरक्षा बढ़ायी गयी, पीटीआर में सुरक्षा कर्मियों की संख्या तीन गुना की गयी

बेतला : पलामू टाइगर रिजर्व के वन एवं वन प्राणियों के सुरक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी गयी है. सुरक्षा कर्मियों की संख्या तीन गुनी कर दी गयी है. पहले जहां दो सौ सुरक्षा कर्मी जुटे थे अब उनकी संख्या बढ़कर 600 हो गयी. वहीं प्रत्येक दस वर्ग किलोमीटर में पांच सदस्यीय पेट्रोलिंग […]

बेतला : पलामू टाइगर रिजर्व के वन एवं वन प्राणियों के सुरक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी गयी है. सुरक्षा कर्मियों की संख्या तीन गुनी कर दी गयी है. पहले जहां दो सौ सुरक्षा कर्मी जुटे थे अब उनकी संख्या बढ़कर 600 हो गयी. वहीं प्रत्येक दस वर्ग किलोमीटर में पांच सदस्यीय पेट्रोलिंग टीम लगायी है. पीटीआर में 117 पेट्रोलिंग टीम काम कर रही है. यह बातें प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बेतला में पलामू टाइगर रिजर्व के फिल्डग डायरेक्टर सह सीसीएफ एमपी सिंह ने कही.
उन्होंने बताया कि दशहरा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी गयी है. वन्य प्राणियों को कोई नुकसान न हो इस दिशा में कार्य किया जा रह है. अगस्त महीने में 20 हजार किलोमीटर तक जीपीएस पेट्रोलिंग की गयी. जबकि सितंबर माह में 40 हजार किलोमीटर जीपीएस पेट्रोलिंग का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि इको टूरिज्म के दिशा में भी काम किया जा रहा है. इसी साल के अंत तक बेतला फेस्टिबल फेयर का आयोजन किया जायेगा. वहीं पर्यटकों को सुविधा देने के लिए चार सफारी जिपसी व पालतू हाथियों को लाया जायेगा.

उन्होंने बताया की पूरे पलामू टाइगर रिजर्व के सभी रेंज में पूजा को लेकर कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. वहीं पेट्रोलिंग की गति तेज कर दी गयी है. मौके पर डिप्टी डायरेटर महालिंग, रेंजर नथुनी सिंह, अशोक कुमार, उमाशंकर सिंह, अशोक कुमार सिंह, एसपी शुक्ला आदि ने अपने अपने रेंज की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें