इससे पिकअप चालक हड़बड़ा गया और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये. शिवनंदन लोहरा, रमेश अगेरिया (एटे) व मोती राम (हुचलू) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद पिकअप वाहन चालक भाग गया. सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक कमलेश्वर पांडेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पीसीआर वैन से तीनों घायल को सीएचसी चंदवा लाया गया. यहां चिकित्सकों ने शिवनंदन को मृत घोषित कर दिया. अन्य दोनों को उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया था. इलाज के दौरान मोती राम ने भी रिम्स में दम तोड़ दिया, जबकि रमेश का इलाज चल रहा है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने वाहन जब्त कर चंदवा थाना कांड संख्या 119/17 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पिकअप से टकरायी बाइक दो की मौत, एक गंभीर
चंदवा : ब्रह्मणी गांव के पास एनएच 75 पर रविवार की सुबह पिकअप व मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में शिवनंदन लोहरा (एटे, बारी) व मोती राम (हुचलू) शामिल है, जबकि एटे निवासी रमेश अगेरिया का इलाज रिम्स में […]
चंदवा : ब्रह्मणी गांव के पास एनएच 75 पर रविवार की सुबह पिकअप व मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में शिवनंदन लोहरा (एटे, बारी) व मोती राम (हुचलू) शामिल है, जबकि एटे निवासी रमेश अगेरिया का इलाज रिम्स में चल रहा है.
पिकअप वाहन (जेएच 01एएन-2931) लातेहार से चंदवा की ओर आ रहा था. इसमें सब्जी लदा था. बाइक (जेएच01क्यू-2508) पर सवार उक्त तीनों युवक नगर से ब्रह्मणी गांव की ओर जा रहे थे. सासंग व ब्रह्मणी गांव के बीच बाइक चालक का नियंत्रण बाइक से हट गया. तेज गति से बाइक ने पिकअप में टक्कर मार दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement