21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रबंध समिति का जल्द करें गठन : सत्या सिंह

हैदरनगर: हैदरनगर जिला परिषद सदस्य सच्चिदानंद सिंह उर्फ सत्या सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर का निरीक्षण किया. उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार से एक-एक बिंदू पर जानकारी ली. उन्होंने अस्पताल में दवा उपलब्धता, गर्भवती महिलाओं को भोजन, हिमोग्लोबीन की जांच समेत अन्य कई बिंदुओं पर भी जांच की. उन्होंने डॉ. अशोक से प्रबंधन […]

हैदरनगर: हैदरनगर जिला परिषद सदस्य सच्चिदानंद सिंह उर्फ सत्या सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर का निरीक्षण किया. उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार से एक-एक बिंदू पर जानकारी ली. उन्होंने अस्पताल में दवा उपलब्धता, गर्भवती महिलाओं को भोजन, हिमोग्लोबीन की जांच समेत अन्य कई बिंदुओं पर भी जांच की.

उन्होंने डॉ. अशोक से प्रबंधन समिति के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व प्रबंधन समिति की बैठक हुई थी. उसके बाद नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि प्रबंधन समिति का रजिस्टर भी अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में रहता है. उन्होंने प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों के नाम बताने में भी असमर्थता जतायी. हैदरनगर के एंबुलेंस के संबंध में भी जानकारी ली गयी.

डॉ अशोक कुमार ने बताया कि एंबुलेंस बनाने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया था, वह वापस नहीं मिला है. जिप सदस्य ने चिकित्सा पदाधिकारी को अस्पताल की व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ एक सप्ताह के अंदर अस्पताल प्रबंधन समिति का गठन करने व हैदरनगर का एंबुलेंस हुसैनाबाद से वापस मंगाने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी एएनएम को हिमोग्लोबीन जांचने का यंत्र उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया.

इस बीच हैदरनगर के ममता वाहन संचालक भी जिला पार्षद सें मिले संचालकों ने ममता वाहन का भुगतान आठ माह से नहीं होने की बात कही. उन्होंने बताया कि राशि के अभाव में उन्हें भुगतान नहीं हो पा रहा है. इससे उनके समक्ष कई समस्याएं उत्पन्न हो गयी हैं. जिला पार्षद श्री सिंह ने इस संबंध में सिविल सर्जन से मिकर समाधान कराने का उन्हें आश्वासन दिया. जिप सदस्य के साथ बलराम सिंह, पपलू सिंह, पंकज सिंह, भोला राम, नवीन लाल के अलावा कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें