17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू : बच्चों को खुले में शौच के लिए कर रहे मजबूर, गुनहगार को मिलेगी सजा?

रंका : पलामू जिला के चैनपुर प्रखंड की बोंड़ी पंचायत के मतौली उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चे खुले में शौच करते हैं. स्कूल की इस लचर व्यवस्था से नाराज ग्रामीण बुधवार को पूर्व मुखिया मनोहर प्रसाद के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और विद्यालय की व्यवस्था की जानकारी ली. पारा शिक्षक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक […]

रंका : पलामू जिला के चैनपुर प्रखंड की बोंड़ी पंचायत के मतौली उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चे खुले में शौच करते हैं. स्कूल की इस लचर व्यवस्था से नाराज ग्रामीण बुधवार को पूर्व मुखिया मनोहर प्रसाद के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और विद्यालय की व्यवस्था की जानकारी ली. पारा शिक्षक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक उदेश बैठा का कहना है कि विद्यालय का शौचालय है. परंतु बच्चों को आने-जाने का रास्ता नहीं है.

उन्होंने बताया कि रैयतदार द्वारा शौचालय के रास्ते को बंद कर दिया गया है.शौचालय का रास्ता नहीं होने के कारण बच्चों को काफी परेशानी होती है. इसलिए बच्चों को शौच के लिए कभी-कभी छुट्टी लेकर खुले में शौच के लिए बाहर चले जाते हैं. विद्यालय में कुल 380 छात्र-छात्राएं हैं. विशेष कर छात्राओं को बड़ी परेशानी होती है. छात्रा काजल कुमारी, सोनी कुमारी, शांति कुमारी, रीना कुमार ने बताया कि तीन साल से शौच के लिए बाहर बाहर जाना पड़ता है. बहुत परेशानी होती है.

विद्यालय में चापानल नहीं, घर ले जाते हैं मध्याह्न भोजन

पूर्व मुखिया श्री प्रसाद ने कहा कि बोंड़ी पंचायत खुले में शौच से मुक्त है. विद्यालय में चापानल नहीं होने से बच्चे मध्याह्न भोजन लेकर घर चले जाते हैं. रसोईया मुनि देवी ने कहा कि आधा किलोमीटर दूर से पानी लाकर खाना बनाते हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षक विनय रजक, जितेंद्र तिवारी सप्ताह में तीन दिन स्कूल आते हैं. बुधवार को दोनों शिक्षक अनुपस्थित थे. स्कूल में प्रधानाध्यापक सहित तीन शिक्षक हैं. इस मौके पर राजेन्द्र बैठा, वार्ड सदस्य बिरेंद्र राम,अरुण साव, मुनेश्वर राम, रनू भुईयां, सीता राम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें