पं दीनदयाल के विचारों को जनता तक पहुंचायें : सांसद अग्रसेन भवन में दो दिवसीय डालटनगंज विधानसभा प्रशिक्षण शिविर शुरूफोटो सैकत नेट से: शिविर का उदघाटन करते सांसद, विधायक व उपस्थित कार्यकर्ता.प्रतिनिधि4मेदिनीनगरशहर के महाराजा अग्रसेन भवन में डालटनगंज विधानसभा दो दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महाअभियान शिविर का उदघाटन हुआ. मुख्य अतिथि पलामू सांसद वीडी राम मौजूद थे. इसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय व संचालन विभाकर नारायण पांडेय ने किया. झारखंड प्रदेश के वन विकास निगम के अध्यक्ष सह डालटनगंज विधानसभा के विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने स्वागत भाषण दिया. सभी अतिथियों को स्वागत किया गया. मौके पर पलामू सांसद वीडी राम ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी को आत्मसात करने की जरूरत है. उनकी विचारों को आमलोगों तक पहुंचाने का काम करें. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय का विकास की सोच था. केंद्र व राज्य सरकार उनके विचारों पर काम कर रही है. सरकार का अंतिम व्यक्ति तक विकास का लक्ष्य है. उस दिशा में सरकार काम कर रही है. गरीबों का आर्थिक विकास सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा किसानों को सिंचाई के मामले में आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता से किया गया वादा को सरकार पूरा कर रही है. उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को बूथस्तर तक कार्यकर्ता पहुंचाने का काम करें. झारखंड वन विकास निगम अध्यक्ष सह विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के कुशल नेतृत्व में विकास हो रहा है. गरीबों, दलितों, आदिवासियों के विकास के लिए सरकार संकल्पित है. उन्होंने कहा कि सरकार एजेंडा बनाकर आमलोगों के विकास के लिए काम कर रही है. श्री चौरसिया ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के सिद्धांत व विचारों को आमजनों तक पहुंचाने का काम करें. बूथस्तर के कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों को पहुंचायें. मौके पर प्रदेश मंत्री मनोज कुमार सिंह, पलामू प्रशिक्षण शिविर के प्रमुख प्रेम सिंह, वरीय नेता श्यामनारायण दुबे, उपेंद्र सिंह, विजयानंद पाठक, विवेक भवानी सिंह, दुर्गा जौहरी, प्रियरंजन कुमार, मुकेश निरंजन सिन्हा, अविनाश वर्मा, अवधेश सिंह चेरो, रामलव प्रसाद, शिवशंकर प्रसाद, शिवकुमार मिश्रा,संटू सिंह, आशिष शुक्ला, अजय राम, अजय तिवारी, मंजू गुप्ता, धर्मेद्र उपाध्याय, अमलेश चौरसिया, आशिष चौरसिया, संजू चौरसिया सहित काफी संख्या में प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
पं दीनदयाल के विचारों को जनता तक पहुंचायें : सांसद
पं दीनदयाल के विचारों को जनता तक पहुंचायें : सांसद अग्रसेन भवन में दो दिवसीय डालटनगंज विधानसभा प्रशिक्षण शिविर शुरूफोटो सैकत नेट से: शिविर का उदघाटन करते सांसद, विधायक व उपस्थित कार्यकर्ता.प्रतिनिधि4मेदिनीनगरशहर के महाराजा अग्रसेन भवन में डालटनगंज विधानसभा दो दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महाअभियान शिविर का उदघाटन हुआ. मुख्य अतिथि पलामू सांसद वीडी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement