मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने हथियार सप्लायर असलम को गिरफ्तार किया है. असलम शहर थाना क्षेत्र के चियांकी का रहनेवाला है. मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में बंद फैज खां के कहने पर वह उसके गिरोह के लिए हथियार उपलब्ध कराने आया था. सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे कोयल नदी के किनारे लाइफ लाइन हॉस्पीटल के पास से पकड़ा. उसके पास से 9 एमएम की एक पिस्तौल, चार 3.15 की पिस्तौल व चार जिंदा गोली के अलावा एक मोबाइल बरामद किया गया है.
प्लास्टिक थैले में ले जा रहा था : पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि पकडे गये हथियार सप्लायर असलम प्लास्टिक के एक थैले में हथियार लेकर जा रहा था. शहर थाना प्रभारी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने असलम को पकड़ा.
जांच चल रही है कि जो हथियार पकड़े गये हैं, उसका उपयोग चुनाव के दौरान किया जाना था या नहीं. वैसे जेल में बंद फैज खां व अभय विश्वकर्मा अपराधी हैं. पूर्व में भी कई कांड में उनलोगों का नाम सामने आ चुका है.
असलम ने हथियार कहां से लाया था, इसके बारे में भी पुलिस को पूरी जानकारी मिली है, लेकिन फिलहाल इस सूचना को पुलिस ने गुप्त रखा है. उन्होंने बताया कि पुलिस छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी पुरस्कृत होंगे. इसके लिए पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश से अनुशंसा की जायेगी.