मेदिनीनगर : रविवार से शहर में टीओपी तीन भी काम करने लगा. पूर्व में यह शहर थाना से काम कर रहा था. लेकिन अब यह बैरिया स्थित हाउसिंग कॉलोनी में स्थापित किया गया है. वहीं से यह काम करेगा. पहले शहर में टीओपी वन व टू काम कर रहा था. अब इसके साथ तीन भी काम करेगा. शहर में अपराध मुक्त वातावरण बने, इसे लेकर सक्रियता के साथ काम किया जा रहा है. रविवार को एसपी इंद्रजीत माहथा ने टीओपी थ्री का उदघाटन किया.
मौके पर आयोजित समारोह में एसपी श्री माहथा ने कहा कि शहर को अपराध मुक्त बनाना पुलिस की प्राथमिकता है. इसे ध्यान में रखकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया जा रहा है. 100 नंबर भी काम कर रहा है. कोई भी कहीं से इस नंबर को डायल कर पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकता है. गश्ती व्यवस्था को मजबूत बनाया गया है. कोशिश यह की जा रही है कि पूर्व में जो इलाके अपराधियों के सेफ जोन या फिर उनके शरणस्थली के रूप में चिह्नित था, उन इलाकों में पुलिस की मौजूदगी बढ़े.पुलिस आम आदमी के लिए देवदूत व अपराधियों के लिए कालदूत बनकर काम करेगी.
जो शांति पसंद है, उन्हें बेहतर माहौल देना पुलिस की प्राथमिकता में शामिल है. एसपी श्री माहथा ने कहा कि अफवाह पर ध्यान देने के जरूरत नहीं है. यदि किसी भी तरह का अफवाह सुनने को मिलता है, तो उसे बढ़ाने नहीं बल्कि उसकी सच्चाई जानने का प्रयास करना चाहिए. चाहे कोई भी मामला हो उसकी सच्चाई जाने. टीओपी तीन का प्रभारी भूपेंद्र सिंह को बनाया गया है. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनाथ, शहर थाना प्रभारी तरुण कुमार, पंसस अजय दुबे सहित कई लोग मौजूद थे.