Advertisement
जनता अब भाजपा की बातों में नहीं आयेगी : शंकर
नावाबाजार :रविवार को नावाबाजार पल्स टू उच्च विद्यालय परिसर में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अधयक्ष सादिर अहमद ने की. बैठक में 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के अगुवाई में भाजपा भगाओ, देश बचाओ को लेकर आयोजित रैली को सफल बनाने को लेकर […]
नावाबाजार :रविवार को नावाबाजार पल्स टू उच्च विद्यालय परिसर में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अधयक्ष सादिर अहमद ने की.
बैठक में 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के अगुवाई में भाजपा भगाओ, देश बचाओ को लेकर आयोजित रैली को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल खालिक ने कहा कि भाजपा लोगों को केवल बरगलाने का काम कर रही है. केवल पुंजीपतियों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है. गरीबों को लालच दिया गया था कि उनके खाते में 15 लाख रुपये की राशि आ जायेगी. लेकिन 15 रुपये तक नहीं आया. प्रधानमंत्री का यह घोषणा पूरी तरह झुठा साबित हुआ. राजद के जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि राज्य के रघुवर सरकार ने राज्य का विकास नहीं बल्कि विनाश करने का काम किया है.
गरीबों का जमीन लूटकर उद्योगपतियों को देने का काम भाजपा सरकार कर रही है. आज सरकार के गलत निर्णय के कारण बालू उठाव नहीं हो पा रहा है जिसके कारण विकास कार्य ठप हो गये है. गरीबों को मिलने वाला आवास नहीं बन पा रहा है. नोटबंदी में कई गरीबों की जान चली गयी.
उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गरीबों को बोलना सिखाया है. पहले गरीबों को बोलने तक नहीं दिया जाता था. लालू यादव ने सामंती विचारधारा को तोड़ने का काम किया है. आज दलित व पिछड़ा वर्ग के लोग राजनीति में दिख रहे है तो उसका एक मात्र देन लालू यादव है. उन्होंने कहा कि यह रैली देश की दशा व दिशा तय करेगी.
उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रैली में भाग लेकर लालू यादव के हाथों को मजबूत करने की अपील की. जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि देश की जनता अब भाजपा के लोकलुभावन बातों में नहीं आनेवाली है. उन्होंने कहा कि 26 अगस्त की शाम पलामू से लोग रैली के लिए रवाना होंगे.
बैठक में कई लोगों ने राजद में आस्था व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण की. जिलाध्यक्ष श्री यादव ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर युवा राजद अध्यक्ष संजय सिंह, जिला परिषद सदस्य अनुज राम, पूर्व मुखिया जुगल राम, धीरेंद्र सिंह उर्फ पप्पू, ओमप्रकाश गुप्ता, परमानंद यादव, झाविमो नेता मिथिलेश विश्वकर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement