Advertisement
लाठी से पीट कर हत्या
महिला सहित दो घायल हरिहरगंज : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररूआ खुर्द पंचायत के चरकेड़िया टोला में भूमि विवाद में जगरेश सिंह की हत्या कर दी गयी. जबकि इस घटना में उनकी पत्नी उषा देवी और छोटे भाई जितेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि जगरेश सिंह का गांव में […]
महिला सहित दो घायल
हरिहरगंज : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररूआ खुर्द पंचायत के चरकेड़िया टोला में भूमि विवाद में जगरेश सिंह की हत्या कर दी गयी. जबकि इस घटना में उनकी पत्नी उषा देवी और छोटे भाई जितेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि जगरेश सिंह का गांव में ही कुछ लोगों के साथ भूमि विवाद था. बताया जाता है कि गुरुवार की रात वह घुमकर वापस लौटे थे. इसी दौरान आरोपी उन पर लाठी डंडा से हमला कर दिया. शोरगुल सुनकर जगरेश के भाई जितेंद्र व उनकी पत्नी उषा देवी निकली.
आरोप है कि आरोपियों ने उन दोनों पर भी हमला कर दिया, जिसमें वे लोग भी घायल हो गये. जबकि जगरेश की मौत घटनास्थल पर हो गयी. इस संबंध में उषा देवी के बयान के आधार पर नामजद प्राथमिकी हरिहरगंज थाना में दर्ज की गयी है. पुलिस ने हत्या में शामिल प्रमोद भुइयां, अजीत भुइयां व जगरनारायण को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस मामले में कामता भुइयां, मोहर भुइयां को भी आरोपी बनाया गया है. वहीं हत्या का आरोपी प्रमोद भुइयां ने कहा कि गुरुवार की रात वे लोग बटाने नदी से लौट रहे थे. इसी दौरान गांव के मंडप के पास जगरेश सिंह बैठे थे और पूछा कि खेत के आरी क्यों काटी. इस पर उसने इंकार किया.
कहा कि हमलोगों ने ऐसा नहीं किया है, यदि कोई विवाद है तो आप पंचायती कर लें. लेकिन जगरेश सिंह ने एक नहीं सुनी, बल्कि गाली गलौज शुरू कर दी. जिसके कारण स्थिति मारपीट तक पहुंच गयी. प्रमोद भुइयां का भी सर फट गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement