सतबरवा (पलामू) : सीबीएसइ 12 वीं की परीक्षा में हैरिटेज स्कूल में गौरव कुमार साइंस में स्कूल टॉपर रहा है. गौरव सतबरवा का रहने वाला है. उसके पिता देवेंद्र कुमार पलामू समाहरणालय में सहायक के पद पर कार्यरत हैं.
गौरव ने सतबरवा में रह कर ही 12 वीं की परीक्षा की तैयारी की थी. उसे परीक्षा में 84 प्रतिशत अंक मिले. इसके पूर्व 10 वीं की परीक्षा में उसे 91 प्रतिशत अंक आया था. गौरव की सफलता पर उसके पिता देवेंद्र कुमार व मां परणिता देवी काफी खुश है. उनका कहना है कि गौरव ने अपने बलबूते सफलता हासिल की है. गौरव का लक्ष्य फोरेंसिक में जाना है.