नगर पर्षद अध्यक्ष पूनम सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के नाम के अनुरूप ही प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया है. जिस तरह सावन माह में चारों तरफ हरियाली व खुशहाली का वातावरण कायम रहता है. ठीक उसी तरह का माहौल इस कार्यक्रम में देखने को मिल रहा है. पलामू डीआइजी की पत्नी समाजसेवी पूनम शुक्ला ने रोटरी सहेली के सभी सदस्यों को इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी. कहा कि सावनोत्सव कार्यक्रम के आयोजन से समाज में बेहतर वातावरण तैयार करने में मदद मिलेगी. भागदौड़ भरी जिंदगी में सुकुन व शांति से जीवन जीने के लिए यह सावनोत्सव कार्यक्रम प्रेरणादायक साबित होगा. वहीं इस कार्यक्रम से प्रतिभागियों के व्यक्तित्व का समुचित विकास होगा. रोटरी क्लब की अध्यक्ष विजया शर्मा क्लब की सहेली इकाई द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं उसके उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. बताया कि रोटरी क्लब की सहेली इकाई समाज के गरीब महिलाओं को सिलाई कटाई व बुनाई का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्म निर्भर बनाने की दिशा में सक्रियता के साथ काम कर रही है. सकारात्मक सोच के तहत सही दिशा में सहेली द्वारा उठाये गये कदम का लाभ समाज के लोगों को मिल रहा है. मौके पर ज्योति प्रकाश महिला बीएड कॉलेज की अध्यक्ष अरुणा शंकर ने सावनोत्सव की बधाई दी और इस तरह के आयोजन पर जोर दिया. कार्यक्रम का संचालन रेणु शर्मा : ने किया.
गीत की धुन पर नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने सावनोत्सव के अवसर पर प्रस्तुत किये गये नृत्य व अन्य प्रतियोगिता की सराहना की. मेहंदी प्रतियोगिता में सोनाली, प्रिया, सुनीता, निशि, ऋतु जैन, नेहा राखी, सोनल, मुन्नी, निक्की, रानी तथा परिधान प्रतियोगिता में रितिका, अंकिता, प्रतिभा, प्रमिला, सावित्री,अनिता श्रीवास्तव, नम्रता पांडेय, सोनी अग्रवाल, पूनम कुमारी, रेखा, खुशबु, निकी, मोना सहानी, कुमारी अंजली,नीलू, अंकिता कुमारी, तान्या कुमारी,अंशिका मिश्रा, दीपा डे, ऋतु जैन, अंजली सिंह, गुंजा जैन, शम्बुल कुमारी आदि शामिल थे.