उन्होंने मामले में दोषी पाये जाने पर जन वितरण प्रणाली दुकानदार का लाइसेंस रद्द करने का भी निर्देश दिया. मनिका प्रखंड के बारियातु गांव निवासी जितेंद्र सिंह समेत कई ग्रामीणों ने गांव में नहर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग करने की मांग की. उपायुक्त ने मामले की जांच करने का निर्देश बीडीओ मनिका को दिया. सदर प्रखंड के नावागढ़ निवासी सागर मांझी ने उपायुक्त को आवेदन देकर जमीन बंदोबस्ती करने की मांग की. उपायुक्त ने सीओ को अविलंब जांच करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में उपरोक्त मामलों के अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन, राशन देने, आवास निर्माण समेत अन्य कई मामले आये. जनता दरबार में जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
Advertisement
रोजगार सेवक को बरखास्त करें : डीसी
लातेहार: समाहरणालय में आयोजित शुक्रवारीय जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा उसके निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया. इस मौके पर उपायुक्त ने गलत करनेवालों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि […]
लातेहार: समाहरणालय में आयोजित शुक्रवारीय जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा उसके निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया. इस मौके पर उपायुक्त ने गलत करनेवालों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक सही तरीके से नहीं पहुंच पा रहा है, इस कारण सरकार का उद्देश्य पूर्ण रूप से सफल नहीं हो रहा है.
जनता दरबार में सदर प्रखंड के रूदन देवी ने उपायुक्त को आवेदन देकर बताया की दो वर्ष पूर्व कूप का निर्माण करवाया था. लेकिन अब तक पैसे का भुगतान नहीं हो सका है. मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने बीडीओ लातेहार को अपने कार्यालय वेश्म में बुला कर लाभुक के पैसे का भुगतान करने का आदेश दिया. उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में रोजगार सेवक को बर्खास्त करने का भी आदेश दिया और कहा कि अगर जांच में मुखिया दोषी पाये जाते हैं तो मुखिया का अधिकार जब्त करने की कार्रवाई करें. पंचायत के गोदना गांव के ग्रामीणों ने आवेदन देकर राशन डीलर द्वारा राशन नहीं देने की बात कही. उपायुक्त ने तत्काल सभी ग्रामीणों को राशन दिलाने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया और जांच कर प्रतिवदेन समर्पित करने काे कहा.
उन्होंने मामले में दोषी पाये जाने पर जन वितरण प्रणाली दुकानदार का लाइसेंस रद्द करने का भी निर्देश दिया. मनिका प्रखंड के बारियातु गांव निवासी जितेंद्र सिंह समेत कई ग्रामीणों ने गांव में नहर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग करने की मांग की. उपायुक्त ने मामले की जांच करने का निर्देश बीडीओ मनिका को दिया. सदर प्रखंड के नावागढ़ निवासी सागर मांझी ने उपायुक्त को आवेदन देकर जमीन बंदोबस्ती करने की मांग की. उपायुक्त ने सीओ को अविलंब जांच करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में उपरोक्त मामलों के अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन, राशन देने, आवास निर्माण समेत अन्य कई मामले आये. जनता दरबार में जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
उपायुक्त ने सहायता राशि दी
उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जनता दरबार में मनिका निवासी सुनीता देवी व जितेन्द्र सिंह को इलाज के लिए 10-10 हजार रुपये सहायता राशि देने का निर्देश दिया. उन्होंने इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने का भी आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement