23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कधवन बक्स बाबा धाम पर उमड़े लोग

विश्रामपुर / रेहला: विश्रामपुर प्रखंड के कधवन गांव में एन-एच 75 किनारे स्थित बक्स बाबा धाम पर नाग पंचमी के दिन श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. बक्स बाबा धाम पर नाग पंचमी के दिन प्रत्येक वर्ष मेला लगता है. इस मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर बक्स बाबा की पूजा-अर्चना करने आते हैं. नाग […]

विश्रामपुर / रेहला: विश्रामपुर प्रखंड के कधवन गांव में एन-एच 75 किनारे स्थित बक्स बाबा धाम पर नाग पंचमी के दिन श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. बक्स बाबा धाम पर नाग पंचमी के दिन प्रत्येक वर्ष मेला लगता है. इस मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर बक्स बाबा की पूजा-अर्चना करने आते हैं. नाग पंचमी के दिन विश्रामपुर प्रखंड के दर्जन भर गांव के लोग नमक का सेवन नहीं करते हैं. इस दिन लोग सिर्फ मीठा भोजन करते हैं.

आज अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता बक्स बाबा धाम पर लगने लगा था. श्रद्धालु नाग बाबा के ऊपर दूध व लावा का प्रसाद चढ़ाते हैं. अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिये श्रद्धालु बक्स बाबा धाम के बाहर लाल रंग का झंडा गाड़ते हैं. श्रद्धालुओं द्वारा गाड़ा गया झंडा पूरे एक वर्ष बाद अगले नाग पंचमी को उखाड़ जाता है. उसके बाद फिर से नया झंडा लगाया जाता है.


जहरीले जंतु द्वारा काटे हुए लोग हो जाते हैं ठीक :
मान्यता है कि बक्स बाबा धाम पर जहरीले जंतु द्वारा काटे गये लोग पूजा-अर्चना के बाद ठीक हो जाते हैं. बक्स बाबा के इस धाम पर सांप सहित विषैले जंतु द्वारा काटे गये लोग सालोंभर आते हैं. पूजा-अर्चना के बाद वे ठीक होकर चले जाते हैं. बक्स बाबा धाम के पुजारी सुशील सिंह ने बताया कि सर्प दंश से पीड़ित लोग रोते हुए आते हैं. बाबा की कृपा से वे स्वस्थ होकर हंसते हुए जाते हैं.

मेले के सफल आयोजन में इनकी रही भूमिका : मेला के सफल आयोजन के लिए आयोजन कमेटी ने व्यापक इंतेजाम किये थे. मेला को सफल बनाने में मथुरा पाठक, श्रीकांत पाठक, शतीश्वर प्रसाद सिंह, ओमकार सिंह, शिव साव, किशोर सिंह, संतोष सिंह, पिटू सिंह, यशवंत सिंह, राजन सिंह, नीरज सिंह, पप्पू सिंह, गुड्डू सिंह सहित पूरी कमेटी का अहम योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें