मेदिनीनगर: रविवार की शाम में शहर के मुसलिम नगर स्थित रहमानिया मैरेज हॉल में अंजुमन इसलामिया के जिला कमेटी के चुनाव को लेकर बैठक हुई. इसकी सदारत अंजुमन इसलामिया रांची के सदर इबरार खान ने की. संचालन मो शहरेयार ने किया. बैठक में अंजुमन के पलामू जिला के सदर के साथ साथ अन्य पदधारियों का चुनाव हुआ. गहन विचार-विमर्श के बाद गुलाम गौस खान उर्फ गुड्डू खान को अंजुमन इस्लामिया की पलामू जिला कमेटी का सदर निर्विरोध चुना गया. इसके बाद कमेटी के अन्य पदधारियों का चयन हुआ.
रांची अंजुमन के सदर ने कहा कि मौलाना कलाम आजाद के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए अंजुम इसलामिया काम करेगी. हिंदू-मुसलिम एकता की मजबूती के साथ साथ मुसलमानों को शिक्षा व रोजगार से जोड़ने के साथ साथ अन्य समस्याओं के समाधान के लिए काम किया जायेगा.
गठित कमेटी में महासचिव अजहर रब्बानी (पप्पू), नायब सदर वसीम खान, सन्नू सिद्दीकी, असफर रब्बानी, इसराइल आजाद, शाह आलम उर्फ लूड्डू खान, मो0 समीर, खजांची खालीद अहमद, सचिव सहरेयार खान, इबरार रिजवी, लाडले खान (चैनपुर), मो. अनवर खान, मो. सहजाद अंसारी, इरफान खान (बाबु), आदिल गणी, अहमद ज़मा खान, महताब खान, मो. नदीम खान, अन्नु खान, जिशान खान, फहद फारूक, मो. शमशाद आलम, परवेज सिद्दीकी, शाहजहां अख्तर, सदाब शाह को बनाया गया. कार्य समिति के सदस्य के रूप में डॉ. सैफुल्लाह, छोटू खान, कैसर रब्बानी, इरशाद अली, नुदरत नवाज, नफीस खान, मुदस्सर जमाल, अमजद खान, सन्नू खान (हुरलौंग), अफसर अहमद, मुस्तफा राईन, ईमाम राईन, ज़बीर खान, लाडले खान, आवर खान, महमुद आलम, लाडले सिद्दीकी, लड्डू खान, सरपंच कुरैशी, मो. आजाद खान, जाहिद खान, मो. सिब्लू, इरशाद शाह, इकबाल कुरैशी, सुरखाब आलम, अनवर आलम (सुदना), बाबू शाह, मो. आसिफ, मो. नन्हकू, मो राजा राइन, शमीम शाह, मो फैय्याज, जया आलम को शामिल किया गया. जबकि राशिद अहमद सिद्दीकी, मो. नेयाज, असगर हुसैन, अनीस राइन, नसीम खान (शू-पैलेस), अनवर खान (वकील), साबीर सिद्दीकी, नूर राइन, नेहाल खान, मो. ऐहतेशाम, अकबर अंसारी, जिलानी खान, मो. चाँद, कलुट खान, गुड्डू खान (टेंट हाउस), अनवर अंसारी को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया.
बैठक में शहर के अलावा लोकेया, तलेया बभनडीह, पाटन, ब्रहमोरिया, नेउरा, भुसही, कल्याणपुर, सेमरा, कंकारी, चटीपार, चैनपुर, शाहपुर, बांसडीह, गमेथा, झरिवा सहित कई गांवों के मुसलीम समाज के लोग शामिल थे.