Advertisement
प्रतिनियोजन रद्द होने के बाद भी शिक्षक ने उपस्थिति बनायी
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के चियांकी अपग्रेडेट हाई स्कूल के शिक्षक वशिष्ट नारायण दुबे का प्रतिनियोजन रद्द कर दिया गया. श्री दुबे का पदस्थापन मध्य विद्यालय सिंदूरिया में किया गया है. डीएसइ अरविंद कुमार ने बताया कि राज्य परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी मुकेश सिन्हा उक्त विद्यालय में निरीक्षण करने गये थे. शिक्षक वशिष्ट नारायण दुबे […]
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के चियांकी अपग्रेडेट हाई स्कूल के शिक्षक वशिष्ट नारायण दुबे का प्रतिनियोजन रद्द कर दिया गया. श्री दुबे का पदस्थापन मध्य विद्यालय सिंदूरिया में किया गया है. डीएसइ अरविंद कुमार ने बताया कि राज्य परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी मुकेश सिन्हा उक्त विद्यालय में निरीक्षण करने गये थे. शिक्षक वशिष्ट नारायण दुबे स्कूल खुलने के एक घंटे 20 मिनट बाद पहुंचे. मना करने के बाद भी उक्त शिक्षक ने उपस्थिति दर्ज कर ली.
डीएसइ ने कहा कि अपग्रेडेट हाई स्कूल चियांकी में प्रतिनियोजन पर थे. उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है, संतुष्ट नहीं पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि उक्त स्कूल के प्रधानाध्यापक भी परेशान थे. प्रधानाध्यापक का कहना था कि विद्यालय में आने के बाद वशिष्ट नारायण दुबे उपस्थिति बना कर चले जाते है. विद्यालय आने-जाने का कोई समय नहीं होता है.
एएनएम के भरोसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
सांसद आदर्श ग्राम के रूप में चयनित होने के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बदलाव आया. तब किशुनपुर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र था जो कि अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में प्रोमोट हो चुका है.
इस लिहाज से स्वास्थ्य केंद्र को सामान भी उपलब्ध कराया गया है. लेकिन परेशानी यह है कि 2016 के बाद यहां डॉक्टर नहीं है. एएनएम के भरोसे स्वास्थ्य व्यवस्था है. बताया जाता है कि वह शनिवार की शाम मेदिनीनगर चली जाती है. सोमवार को वापस लौटती है. ऐसे में यदि रविवार को कोई बीमार हो जाये तब वह लालदेव महतो के पास जाता है या फिर मेदिनीनगर आता है. भवन बना है, सामग्री भी मिली है, लेकिन डॉक्टर ही नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement