Advertisement
सामर्थ्य के अनुसार सेवा कार्य करना चाहिए
मेदिनीनगर : पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने सामर्थ्य के अनुसार सेवा का कार्य करना चाहिए. सभी सामर्थवान व्यक्ति यदि इस बात को गांठ बांध ले तो समाज में सेवा का बेहतर माहौल तैयार होने में देर नहीं लगेगी. इससे न सिर्फ लोगों को लाभ होगा बल्कि वैसे लोग […]
मेदिनीनगर : पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने सामर्थ्य के अनुसार सेवा का कार्य करना चाहिए. सभी सामर्थवान व्यक्ति यदि इस बात को गांठ बांध ले तो समाज में सेवा का बेहतर माहौल तैयार होने में देर नहीं लगेगी.
इससे न सिर्फ लोगों को लाभ होगा बल्कि वैसे लोग जिनके पास सामर्थ्य है पर सेवा कार्य में अपेक्षित भागेदारी नहीं है वैसे लोग भी सेवा के लिए प्रेरित होंगे. इस दिशा में मेदिनीनगर के व्यवसायी प्रमोद कुमार अग्रवाल का प्रयास न सिर्फ सराहनीय है बल्कि अनुकरणीय भी है.पूर्व स्पीकर श्री नामधारी ने कहा कि सावन का पवित्र माह चल रहा है. भगवान शिव का चरित्र कल्याणकारी था इसलिए मन में परोपकार और कल्याण की भावना के साथ कार्य करना भी एक मायने में भगवान शिव की आराधना ही है. कांवर लेकर जल चढ़ाना ही आराधना नहीं है बल्कि कल्याणकारी काम करना भी आराधना ही है.
पूर्व स्पीकर श्री नामधारी ने बुधवार को सुदना से कांवरिया सेवा दल को रवाना किया. माता हीरामणी देवी नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर के बैनर तले सेवादल का जत्था देवघर के दुमा के लिए रवाना हुआ. इस संस्था द्वारा 1998 से प्रत्येक वर्ष सावन माह में देवघर के दुमा में नि:शुल्क शिविर लगाया जाता है और कांवरियों की सेवा की जाती है. सेवा दल के 101 सदस्य रवाना हुए. मौके पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सुदना पश्चिमी के मुखिया सत्येंद्र कुमार तिवारी, महावीर नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष युगल किशोर, प्रमोद अग्रवाल, पपन अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, छोटू अग्रवाल, भोला, संतोष, राकेश अग्रवाल, ध्रुव अग्रवाल, ऋशु अग्रवाल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement