Advertisement
छात्र की दुर्घटना में मौत
एक घायल मेदिनीनगर : गुरुवार को स्कूल से बाइक से वापस अपने घर लौट रहे दो छात्र सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल में एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि दूसरे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के गुरियादामर गांव के […]
एक घायल
मेदिनीनगर : गुरुवार को स्कूल से बाइक से वापस अपने घर लौट रहे दो छात्र सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल में एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि दूसरे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के गुरियादामर गांव के राजीव रंजन सिंह अपने मित्र प्रशांत कुमार के साथ जमुने स्थित माता द्रौपदी नामधारी गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में छुट्टी होने के बाद वापस घर लौट रहे थे.
इसी दौरान मुंदरिया गांव के पास ट्रक ने मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही राजीव रंजन की मौत हो गयी. वहीं प्रशांत घायल हो गया. राजीव रंजन नवम कक्षा का छात्र था, जबकि प्रशांत 10वीं में पढ़ता है. बताया जाता है कि दोनों मोटरसाइकिल से ही स्कूल आते जाते थे.
घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है. राजीव रंजन सिंह के पिता सीआरपीएफ के जवान हैं, जो जम्मू में कार्यरत हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद छात्र के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये. जैसे ही राजीव रंजन की मां को पता चला कि अब उसका बेटा इस दुनिया में नहीं रहा वह दहाड़ मारकर रोने लगी. यह दृश्य देखकर आसपास के लोगों की भी आंखें नम हो गयी. मां का कहना था कि कई बार बेटा को मना भी किया था कि मोटरसाइकिल लेकर स्कूल मत जाओ. लेकिन क्या पता था यही मोटरसाइकिल उसकी मौत का कारण बन जायेगा. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व स्पीकर सह स्कूल के संरक्षक इंदर सिंह नामधारी भी राजीव रंजन के परिजनों से मिलने अस्पताल पहुंचे. बताया जाता है कि धक्का लगने के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. इसी बीच उधर से समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केश्वर यादव उर्फ रंजन यादव गुजर रहे थे. उन्होंने ने ही घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. चिकित्सकों ने राजीव रंजन को मृत घोषित कर दिया. शव को अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. घटना दोपहर के करीब 12.30 बजे की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement