20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्या को लेकर भाकपा ने दिया धरना

चैनपुर : मंगलवार को भाकपा की चैनपुर इकाई ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरना स्थल पर सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पार्टी के अंचल सचिव प्रभु प्रसाद साहू ने की. सभा में पार्टी के केंद्रीय कमेटी के सदस्य सूर्यपत सिंह ने कहा कि चैनपुर सहित पूरे पलामू के किसान बदहाल है. […]

चैनपुर : मंगलवार को भाकपा की चैनपुर इकाई ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरना स्थल पर सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पार्टी के अंचल सचिव प्रभु प्रसाद साहू ने की. सभा में पार्टी के केंद्रीय कमेटी के सदस्य सूर्यपत सिंह ने कहा कि चैनपुर सहित पूरे पलामू के किसान बदहाल है.
किसानों के खेतों तक पानी पहुंचे, इसके लिए सरकार के स्तर से अभी तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. तहले परियोजना का मामला लटका हुआ है. मनरेगा में मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. काम के बदले फरजी मास्टर रॉल बनाकर पैसे निकाल लिये जा रहे है. कर्ज से दबे किसान आत्महत्या को विवश है, तो वहीं दूसरी तरफ सरकार बड़े पूंजीपतियों की ऋण माफ कर रही है. पार्टी के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार सभी मोरचे पर विफल है.
अस्पताल में डॉक्टर नहीं है. प्रज्ञा केंद्र भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. बिना बिजली मिले ही किसानों तक बिजली बिल पहुंच रही है. खेती का मौसम आ गया, लेकिन अभी तक खाद बीज की व्यवस्था नहीं हुई है. किसान मजदूरों की समस्या पर सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन बनी हुई है.सभा में चंद्रशेखर तिवारी, शमसुद्दीन अंसारी, रामजन्म राम, शंभु सिंह चेरो, मृत्युंजय तिवारी, अल्लाउद्दीन, मुनेश चौधरी, गफ्फार मियां, नंदू भुइयां आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. धरना के बाद पलामू उपायुक्त के नाम संबोधित ज्ञापन बीडीअो को सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें