23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू का उठाव कर रहा ट्रैक्टर जब्त

पाटन : पाटन थाना क्षेत्र के जिंजोइ नदी के तट पर कुडवा गांव के बालू घाट पर बालू का उठाव कर रहे ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि बालू के उठाव पर रोक […]

पाटन : पाटन थाना क्षेत्र के जिंजोइ नदी के तट पर कुडवा गांव के बालू घाट पर बालू का उठाव कर रहे ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि बालू के उठाव पर रोक लगा दिया गया है. इसलिए आवास, शौचालय निर्माण सहित कई कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है.
लेकिन एक दबंग व्यक्ति द्वारा खुलेआम एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर लेकर बालू घाट पर बालू का उठाव किया जा रहा है. इसकी सूचना मिलने के बाद ही पुलिस वहां पहुंची थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि पाटन थाना क्षेत्र में दबंग व्यक्ति द्वारा पिछले कई दिनों से बालू का उठाव किया जा रहा है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. लेकिन आम लोगों को बालू का उठाव नहीं करने परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें