27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकता व भाईचारा का संदेश देता है ईद

जमाअत-ए इस्लामी हिंद ने किया ईद मिलन समारोह मेदिनीनगर : रविवार को आइएमए हॉल में जमाअत-ए इसलामी हिंद संस्था ने ईद मिलन समारोह का आयोजन किया. मुख्य अतिथि जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि पलामू में हिंदू मुसलिम एकता की जड़ मजबूत है. इसे और प्रगाढ़ बनाने की जरूरत है. ईद […]

जमाअत-ए इस्लामी हिंद ने किया ईद मिलन समारोह
मेदिनीनगर : रविवार को आइएमए हॉल में जमाअत-ए इसलामी हिंद संस्था ने ईद मिलन समारोह का आयोजन किया. मुख्य अतिथि जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि पलामू में हिंदू मुसलिम एकता की जड़ मजबूत है.
इसे और प्रगाढ़ बनाने की जरूरत है. ईद पर्व आपसी एकता, प्रेम व भाईचारा का संदेश देता है. पर्व के इस संदेश को आत्मसात करते हुए समाज में बेहतर वातावरण तैयार करने में सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है. समाजसेवी ज्ञानचंद पांडेय ने कहा कि पलामू के लोग मिलनसार है. हिंदू-मुसलिम समुदाय के लोग एक दूसरे के पर्व में शामिल होते है और आपसी सहयोग व प्रेम के बदौलत हर परिस्थिति में एकजुट रहते हैं. यहीं वजह है कि आपसी सौहार्द की जड़ें बहुत गहरी है.
ईद पर्व में इसलाम धर्मावलंबियों द्वारा जकात निकालने की जो प्रक्रिया है, वह बहुत ही अच्छी है. इसके माध्यम से गरीबी को दूर करने में सहूलियत होगी. अधिवक्ता खुर्शीद अहमद ने कहा कि हम सभी को वर्तमान माहौल से घबराने की जरूरत नहीं है. अपने आप को ठीक रखने की आवश्यकता है. गांधी जी ने कहा था कि हिंदू-मुसलिम हमारे दो आंखें है. प्रोफेसर महेंद्र राम ने कहा कि हमारी सामाजिक संरचना ही हमारी ताकत है.
समाज में विभिन्न धर्म के लोग आपस में मिलजुलकर रहें, इसका प्रयास सबको करना चाहिए. संस्था के स्थानीय अध्यक्ष अली इमाम ने संस्था के कार्य व उद्देश्य को बताया. कहा कि शांति, नैतिकता,संवैधानिक व प्रजातांत्रिक तरीके से समाज हित में संस्था काम करती है. कार्यक्रम का संचालन शादाब अनवर ने किया. मौके पर अनवर हुसैन, डॉ याकूब, धनंजय त्रिपाठी, राधेश्याम, भरतप्रसाद, दानिस, आफताब आलम, इस्लाम अंसारी, शाहनवाज हुसैन, मुजाहिद इमाम सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें